रतलाम 05 फरवरी (खबरबाबा.काम)/ संत शिरोमणि श्री रविदास जयंती के अवसर पर 5 फरवरी को रतलाम जिले में विकास यात्रा का शुभारंभ अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम जावरा में आयोजित किया गया जहां अतिथियों ने संत श्री रविदास के चित्र पर माल्यार्पण, पूजन अर्चन किया तथा उनके जीवन दर्शन पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम में विधायक श्री राजेंद्र पांडे, ज्ञानी श्री हंसराजसिंह, संत श्री हनुमान दासजी महाराज, श्री ओमनाथजी महाराज, श्री सीतारामजी महाराज, श्री नागुरामजी महाराज, श्री राजेंद्रसिंह लुनेरा, श्री हेमराज हाड़ा, श्री के.के. सिंह कालूखेड़ा, कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिड़े तथा जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे। इस अवसर पर विधायक डा. राजेन्द्र पाण्डेय द्वारा विकास यात्रा के रथ को हरी झंडी दिखाकर विकास यात्रा की शुरुआत की गई।
इस अवसर पर जावरा में अतिथियों द्वारा विकास यात्रा के रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। अतिथियों ने लगभग 55 लाख रुपए लागत के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन, लोकार्पण किया। 12 लाख 34 हजार रुपए लागत के जनपद पंचायत सभाकक्ष, 10 लाख 71 हजार राशि के कक्ष निर्माण, साढे 3 लाख रुपए राशि के सामुदायिक स्वच्छता परिसर तथा 14 लाख रुपए लागत के जनपद पंचायत वीसी हाल, 4.41 लाख रुपए के अतिरिक्त कक्ष का लोकार्पण किया। साथ ही 10 लाख रुपए लागत की जनपद पंचायत परिसर में दुकान निर्माण का शिलान्यास किया गया।
विधायक श्री पांडे ने अपने उद्बोधन में कहा कि शासन द्वारा जन-जन तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने और जानकारी देने के लिए संत रविदास जयंती के शुभ अवसर पर विकास यात्रा प्रारंभ की गई है। उन्होंने संत रविदास के जीवन दर्शन पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि संत द्वारा सामाजिक समरसता के साथ कर्मनिष्ठा पर जोर दिया गया। वासुदेव कुटुंबकम की भावना के साथ कार्य किया संतों का जीवन हमें प्रेरणा देता है, जीवन को नई दिशा देता है। श्री पांडे ने स्वर्णिम मध्यप्रदेश और विकास योजनाओं के माध्यम से हो रहे जन-जन के विकास पर प्रकाश डाला। विभिन्न योजनाओं का जिक्र किया। कार्यक्रम में श्री के.के. सिंह कालूखेड़ा, श्री राजेंद्र सिंह लुनेरा, ज्ञानी श्री हंसराज सिंह ने भी संबोधित किया।
हितग्राही लाभान्वित
कार्यक्रम में शासन की कल्याणकारी योजनाओं से लाभांवित हितग्राहियों को मंच पर ही चेक प्रदान किए गए। इसमें किसान, महिला व्यवसाई, लाडली लक्ष्मी, समूह लोन का लाभ लेने वाले शामिल थे। किसी को 1 लाख का चेक तो किसीको 4 लाख के चेक मंच पर कल्याणकारी योजनाओं के तहत दिए गए।
कार्यक्रम में जिन हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया उनमें संत रविदास स्वरोजगार योजना के तहत विशाल मनोहरलाल, डॉ भीमराव अंबेडकर कल्याण योजना के ट्विंकल, देवेंद्र, तुलजा भवानी, राधास्वामी सहायता समूह मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना में कमलेश कुंवर, संबल योजना में सोहनकुंवर शामिल है। इसी प्रकार खाद्यान्न पर्ची, आयुष्मान कार्ड, लाड़ली लक्ष्मी योजना, वृद्धावस्था पेंशन, प्रधानमंत्री आवास योजना, पशुपालन विभाग की केसीसी योजना, प्रसूति सहायता योजना, जननी सुरक्षा योजना, मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना में भी लाभान्वित किया गया