रतलाम,19फरवरी2023। प्रदेश के इंदौर में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए हैं। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने बताया है कि रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 3.0 मापी गई है। इंदौर के साथ ही धार, झाबुआ, खरगोन और कुछ अन्य जिलों में भी भूकंप के झटके महसूस होने के समाचार हैं ।
भूकंप की गहराई 10 किलोमीटर थी। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार भूकंप की गहराई जमीन से 10 किलोमीटर नीचे थी।
हालांकि भूकंप से किसी के भी हताहत और नुकसान की जानकारी नहीं है। भूकंप की वजह के किसी घर के क्षतिग्रस्त होने के नुकसान नहीं हैं।
कई जिलों में रविवार दोपहर 12:00 बजे बाद भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। इसकी पुष्टि मौसम विभाग ने की है। मौसम विभाग के मुताबिक दोपहर करीब 12:54 बजे धार, बड़वानी, अलीराजपुर में भूकंप के झटके महसूस हुए। जिसकी तीव्रता 3.0 दर्ज की गई है। इसका हाइपोसेंटर 10 किमी गहराई पर था। प्रभावित जिलों में बड़वानी, अलीराजपुर, धार के अलावा आसपास के जिले इंदौर, झाबुआ और खरगोन भी शामिल हैं।