रतलाम,29मार्च(खबरबाबा.काम)। बिरियाखेड़ी के युवक की बाइक और मोबाइल चोरी हो गया। आलोट और जावरा से भी वाहन चोर दुपहिया चुरा ले गए।
बिरियाखेड़ी रहवासी विशाल मोहनलाल मालवीय ने औद्योगिक क्षेत्र पुलिस थाने में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई।
फरियादी के मुताबिक 26 मार्च की रात आठ बजे के लगभग उसने बाइक रतलाम पब्लिक स्कूल के सामने चाय की होटल के पास खड़ी की थी। मोबाइल थैली में रखकर थैली को भी बाइक पर टांग रखी थी कि अज्ञात व्यक्ति मौका पाकर बाइक चुरा ले गया। फरियादी लौटा तो बाइक को नदारत पाया। आसपास काफी तलाश करने पर भी कहीं कोई पता नहीं चल पाया। बाद में इसकी सूचना पुलिस को दी। फरियादी के मुताबिक अज्ञात व्यक्ति उसकी बाइक सहित उस पर थैली में रखा मोबाइल भी चुरा ले गए है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ चोरी का अपराध कायम कर जांच शुरू कर दी है।
इसके अलावा आलोट पुलिस ने संजय मीणा निवासी मीणा कॉलोनी की रिपोर्ट पर भी वाहन चोरी का मामला दर्ज किया है। फरियादी की बाइक घर के सामने खड़ी थी कि 26 मार्च की देर रात को अज्ञात बदमाश वाहन चुरा ले गए। जावरा औद्योगिक क्षेत्र पुलिस ने भी वाहन चोरी का अपराध कायम किया है। आदित्य नगर मंशापुरण रोड रहवासी सहदेब ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि बाइक आदित्य नगर में खड़ी थी कि 25 फरवरी की रात को अज्ञात व्यक्ति चुरा ले गया। वाहन नदारत पाकर आसपास काफी तलाश की लेकिन कहीं कोई पता नहीं चल पाया। बाद में इसकी सूचना पुलिस को दी। जावरा आईए पुलिस ने वाहन की तलाश शुरू कर दी है।