रतलाम,29मार्च(खबरबाबा.काम)। एक युवक की मौत के बाद गुस्साए परिजन उसकी अर्थी लेकर एसपी कार्यालय पंहुच गए। परिजनों ने एसपी कार्यालय के मुख्य दरवाजे पर अर्थी रखकर प्रदर्शन किया। आरोप लगाया कि कुछ लोगों द्वारा युवक पर झूठे केस में फंसाने का दबाव बनाया गया। इससे परेशान होकर उसने आत्महत्या कर ली। शिकायत पर एएसपी ने संबंधितों के खिलाफ जांच के आदेश दिए हैं।
यह पूरा मामला बुधवार को हुआ है। जानकारी के अनुसार रावटी थाना क्षेत्र निवासी गोपाल गुर्जर ने कल रतलाम में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली । पीएम के बाद परिजन, रिश्तेदार और मित्र गुरुवार दोपहर को अर्थी लेकर एसपी कार्यालय पंहुच गए और सीढ़ियों के पास ही अर्थी रख दी। परिजनों ने आत्महत्या के लिए दोषियों पर कार्रवाई की मांग की।सूचना पर एएसपी सुनिल पाटीदार पंहुचे और परिजनों को शांत करके उनसे बात की। उन्होंने परिजनों की शिकायत सुनने के बाद कहा कि स्टेशन रोड थाने पर मर्ग कायम किया गया है।परिजनों के बयान भी दर्ज किए जाएंगे। मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।