News by -SOURABH KOTHARI
रतलाम,29मार्च(खबरबाबा.काम)। जिले के नवागत एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा आज शहर में निकले। आकस्मिक रूप से औद्योगिक क्षेत्र एवं माणक चौक थाने पहुंचकर एसपी ने निरीक्षण किया और स्टाफ से जानकारी ली।
पदभार ग्रहण करने के बाद नवागत एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा अब शहर और जिले से परिचित हो रहे हैं। मंगलवार रात को एसपी श्री बहुगुणा ने जावरा पहुंचकर सिटी थाने और औद्योगिक क्षेत्र का निरीक्षण किया था। जावरा शहर का भी आपने भ्रमण किया था।
बुधवार रात को एसपी श्री बहुगुणा अपने वाहन से शहर के भ्रमण पर निकले। इस दौरान आप अचानक माणक चौक थाने पहुंचे। एसपी श्री बहुगुणा ने थाने के स्टाफ से परिचय प्राप्त करके दायित्व एवं कार्यप्रणाली की जानकारी ली। इस दौरान एसपी ने लॉक अप एवं थाने का भी निरीक्षण किया। माणक चौक थाना प्रभारी एसआई अनुराग यादव ने उन्हें थाना क्षेत्र के संबंध में जानकारी दी। निरीक्षण के दौरान एसपी श्री बहुगुणा ने असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई करने,गश्त व्यवस्था को मजबूत बनाने एवं सूचना संकलन पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।
औद्योगिक क्षैत्र थाने का भी किया औचक निरीक्षण
शहर में कानून व्यवस्था व थानों का जायजा लेने हेतु एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा औधोगिक क्षेत्र थाने भी पहुंचे और अपराधो के संबंध में जानकारी प्राप्त की एवं बेहतर पुलिसिंग हेतु आवश्यक निर्देश दिए।
आगामी त्योहारो के मद्दे नज़र रखते हुए एसपी ने जिले के सभी थाना प्रभारियो को शाम 6 से रात्रि 12 बजे तक रोजाना पुलिस बल के साथ पैदल भ्रमण करने हेतु निर्देश जारी किए।
इसके साथ शहर के संवेदन शील स्थानों पर फ्लैग मार्च निकला गया। जिससे आगामी त्यौहार शांति पूर्वक संपन्न हो सके।