रतलाम,8अप्रैल(खबरबाबा.काम)। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के रतलाम दौरे के ठीक पहले शुक्रवार देर शाम कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी अचानक पूर्व गृहमंत्री हिम्मत कोठारी के पैलेस रोड स्थित निवास पर पहुंचे। कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने पूर्व मंत्री को सीएम के दौरे के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम का आमंत्रण दिया। कलेक्टर के अचानक पूर्व मंत्री के घर पहुंचने को श्री कोठारी की नाराजगी दूर करने का प्रयास माना जा रहा है।
ज्ञातव्य है कि जावरा क्षेत्र में कालोनाइजरों के खिलाफ हुई कार्रवाई में अपने रिश्तेदार के खिलाफ हुई FIR को लेकर पूर्व गृहमंत्री हिम्मत कोठारी गुरुवार दोपहर को कलेक्टर से मिलने गए थे। यहां उन्होंने कार्रवाई के तरीके को लेकर सवाल उठाते हुए नाराजगी जताई थी और यह चेतावनी भी दी थी कि वह अब अन्याय बर्दाश्त नहीं करेंगे। सीएम के दौरे के पूर्व हुए इस घटनाक्रम की जानकारी भोपाल भी पहुंची थी। सूत्र बताते हैं कि भोपाल से मिले संकेत के बाद कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी शुक्रवार शाम को श्री कोठारी के घर पहुंचे और उनकी नाराजगी दूर करने का प्रयास किया।
कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी करीब 20 मिनट रुके और श्री कोठारी को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आयोजनों में शामिल होने के लिए आमंत्रित भी किया।
सूत्रों के अनुसार कलेक्टर ने मुख्यमंत्री के रतलाम आगमन के दौरान होने वाले आयोजन का आमंत्रण पत्र सौंपते हुए श्री कोठारी से मंच पर मौजूद रहने का आग्रह भी किया। इस दौरान श्री कोठारी ने कलेक्टर से कहा कि वे कुछ बिंदुओं पर मुख्यमंत्री चौहान से मिलकर चर्चा करना चाहते हैं, इसके लिए उचित समय निर्धारित किया जाए। कलेक्टर ने उन्हें इसके लिए आश्वस्त करते हुए शनिवार सुबह निर्धारित समय से अवगत कराने की बात कही।
सूत्र बताते हैं कि आयोजन स्थल के पीछे बने अस्थाई कक्ष में श्री कोठारी और मुख्यमंत्री की मुलाकात हो सकती है।