रतलाम,8अप्रैल(खबरबाबा.काम)। ब्राह्मणों का वास के एक मकान में देररात को आग लग गई। मकान पुराना और लकड़ी का होने से आग बुझाते-बुझाते सुबह हो गई तब कहीं जाकर आग पर काबू पाया जा सका।
जिस मकान में आग लगी वह तकरीबन सौ साल पुराना होकर रामानुज कोट ट्रस्ट का बताया जा रहा है। रात बारह बजे के लगभग पड़ोसियों को अपनी घर की दीवारें गर्म महसूस हुई। जब बाहर आकर देखा तो मकान में आग की लपटे दिखाई दे रही थी। तुरंत ही इसकी सूचना फायरब्रिगेड को देकर आसपास के लोगों को जगाया। पता चलते ही मोहल्ले के युवा वहां पहुंचे और फायरब्रिगेड पहुंचती उसके पहले ही अपने स्तर पर आग बुझाने में जुट गए। बाद में पुलिस और फायरब्रिगेड की दमकल मौके पर पहुंची।
मकान कच्चा और लकड़ी का होने से आग इतनी विकराल हो गई कि उसकी छत के पतरों को चीरते हुए आग की लपटे उठती रही। भाजपा के गौरव त्रिपाठी ने बताया कि इस मकान में किराएदार रहते थे। गनीमत रही कि ऊपरी मंजिल पर रहने वाले दो किराएदार कल यहां नहीं थे। केवल नीचे रहने वाली एक बुजुर्ग महिला मकान में थी जिन्हें सही सलामत बाहर निकाल लिया गया। चार घंटे की अथक मेहनत के बाद दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया। चूंकि पतरे हटाने और मकान लकड़ी का होने से आग बुझाते-बुझाते सुबह की चार बज गई।