रतलाम-जावरा,10अगस्त(खबरबाबा.काम)। जावरा को जिला बनाने की मांग ने पूरी तरह जोर पकड़ लिया है। इसी मांग को लेकर आज जावरा बंद का आव्हान हुआ तो ना सिर्फ पूरे जावरा ने अपना व्यापार-व्यवसाय बंद रखकर मांग को समर्थन दिया बल्कि निजी स्कूलों संस्थानों और यहा तक कि कृषि उपज मंडी तक ने छुटटी कर ली।
जावरा को जिला बनाने को लेकर हाल ही के दिनो में मांग तेज हुई और इसके साथ ही आम जनता ने भी इस मांग का तेजी से समर्थन किया। इसी के मददेनजर जावरा जिला बनाओं युवा समिति का गठन हुआ तो समिति की ओर से विभिन्न व्यापारिक संगठनों, समाजजनों धर्मगुरुओं, नेताओं, मीडिया आदि से संपर्क करते हुए जावरा बंद को लेकर रणनीति बनाई गई और फिर 10 अगस्त का दिन इस मांग के समर्थन में तय किया गया। यही वजह रही कि जावरा बंद को ना सिर्फ व्यापारिक वर्ग ने सहयोग दिया बल्कि आटो टेम्पों चलाने वालों से लेकर फल सब्जी बेचने वालों तथा अन्य कामकाज में जुटे लोगों ने भी समर्थन दिया।
जावरा जिला बनाने की मांग के तहत आयोजित बंद को जन चेतना मंच की ओर से भी समर्थन दिया गया। इधर बंद के आव्हान के चलते शहर और आसपास के नीजी स्कूलों ने छुटटी घोषित कर दी तो वहीं कृषि उपज मंडी और उपमंडियों में भी कामकाज बंद रहा।
नेता भी सक्रिय हुए और उन्होने भी अपनी तरफ से जावरा को जिला बनाने की मांग भोपाल में बुलंद करने की कही। विधायक डॉ.राजेन्द्र पाण्डेय ने कहा कि वे जल्द इस मुददे पर सीएम से व्यक्तिगत मुलाकात करेंगे और जावरा को जिला बनाने की अब तक उनके द्वारा भी की जा रही मांग को पूरे जावरा की मांग बताते हुए इसे जिला घोषित कराने की मांग रखेंगे। कांग्रेस नेता वीरेन्द्रसिंह सोलंकी ने कहा कि जावरा को जिला बनाना चाहिए क्योकि जावरा में जिला बनने की पूरी योग्यता मौजूद है। भाजपा नेता केके सिंह कालूखेड़ा, कांग्रेस के डीपी धाकड़ आदि ने भी जावरा को जिला बनाने की मांग का समर्थन किया है।