रतलाम(खबरबाबा.काम)।माणकचौक थाना क्षैत्र अंतर्गत हाट रोड स्थित एक किराए के मकान में महिला की हत्या कर उसके शव को गैस स्टैण्ड की आलमारी में दबा दिया। पुत्री जब पहुंची तब उसने शव देखा तो चौंक गई। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस अधिकारी एवं एफएसएल अधिकारी मौके पर पहुंचे।
जानकारी के अनुसार कृष्णाबाई पति रामलाल (42) का शव घर में किचन स्टैंड के नीचे फंसा मिला। उसकी बेटी प्रिया ने बताया कि उन्होंने यह मकान 3 सप्ताह पहले ही किराए पर लिया था। इससे पहले वह आनंद कॉलोनी में रहते थे। पिता उदयपुर में रहते हैं। चार पांच दिन पहले उसके पिता आए थे।
प्रिया एक क्लीनिक पर काम करती है और गुरुवार सुबह काम पर चली गई थी। रात को करीब 8:30 बजे घर पहुंची तो घर पर ताला लगा हुआ था। मम्मी पापा के पास फोन नहीं है, इसलिए वह उनका इंतजार करती रही। रात करीब 9:30 बजे उसने पड़ोसी भूपेंद्र सिंह से कहा कि उसे कुछ काम है ताला खोलना है। भूपेंद्र सिंह ने संडासी लाकर दी। इसके बाद उन्होंने ताला तोड़ा। प्रिया घर के अंदर गई और कुछ देर बाद भूपेंद्र से उसका नया ताला लेकर घर पर ताला लगाया और चली गई। शुक्रवार सुबह करीब 8:00 बजे प्रिया पुन: घर पर पहुंची और ताला खोलकर अंदर गई। इसके बाद चिल्लाते हुए बाहर आई और कहने लगी देखो मेरे पापा ने क्या कर दिया है। कुछ ही देर में लोगों की भीड़ जमा हो गई और पुलिस को सूचना दी गई। माणकचौक थाना प्रभारी नरेंद्र यादव व एफएसएल अधिकारी अतुल मित्तल पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल की जांच की। प्रिया से यह पूछने पर कि वह रात भर कहां थी उसने बताया कि मम्मी पापा के नहीं आने पर वह अपनी सहेली परवीन निवासी राजस्व कॉलोनी के घर सोने चली गई थी और रात में वहीं सोई थी। उसे अकेले में डर लगता है, सुबह जब घर पहुंची तो मम्मी मृत मिली। थाना प्रभारी यादव के अनुसार घटनास्थल की जांच एफएसएल टीम से भी कराई गई है। हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है मामले की जांच की जा रही है
Trending
- खुले में कचरा डालने वाले 2 व्यक्तियों पर हुआ जुर्माना
- अभा ग्राहक पंचायत ने किया रतलाम प्रेस क्लब के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का स्वागत, संचालित प्रकल्पों के लिए मीडिया से सहयोग का आह्वान किया
- रतलाम:जिले में सतर्कता-एसपी अमित कुमार के निर्देश पर पुलिस द्वारा रेलवे स्टेशन एवं बस स्टैंड पर चलाया चेकिंग अभियान
- रतलाम: पुलिस की कार्रवाई-फर्जी तरीके से सिम बेचने पर एक आरोपी गिरफ्तार,बिना आईडी प्रूफ के दूसरे के नाम पर एक्टिवेट सिम दी, सादी वर्दी में ग्राहक बनकर पहुंची पुलिस
- रतलाम पुलिस द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत चलाया गया चेकिंग अभियान… होटल, लाज, धर्मशाला में रुके संदिग्धों की चेकिंग की गई, किराएदारों की भी चेकिंग शुरू
- रतलाम: बीमा कंपनी को इलाज की राशि ब्याज सहित देने का आदेश
- पाकिस्तान पर आसमान के बाद समंदर से बरपा कहर! INS विक्रांत ने कराची बंदरगाह को किया तबाह
- रतलाम: पुलिस को बड़ी सफलता, 7 सुने मकानो मे चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, अकेले करता था वारदात, चोरी के वाहन भी बरामद