रतलाम, 1अगस्त(खबरबाबा.काम)। रतलाम पुलिस को वाहन चोरी के मामले का पर्दाफाश करने में सफलता मिली है ।पुलिस ने चोरी के 7 दुपहिया वाहन बरामद करते हुए 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपी मास्टर की से रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड सहित अन्य सार्वजनिक स्थलों पर रखे वाहनों की चोरी कर लेते थे।
बुधवार को पुलिस कंट्रोल रूम पर एसपी गौरव तिवारी और एएसपी डॉ राजेश सहाय ने मामले की जानकारी दी। एसपी गौरव तिवारी के निर्देश पर शिवगढ़ पुलिस ने थाने के सामने वाहन चेकिंग लगाई थी ।इसी दौरान एक बाइक चालक वाहन चेकिंग को देखकर वाहन भगाकर ले जाने लगा ।शंका होने पर पुलिस टीम ने उसे रोका और पूछताछ की ।युवक ने अपना नाम छगन पिता जीवना 22 वर्ष निवासी शिवगढ़ होना बताया। गाड़ी के कागजात मांगने पर युवक ने कागज नहीं होने की बात कही ।सख्ती से पूछताछ करने पर उसने मोटरसाइकिल चोरी की होना बताकर शिवगढ निवासी शुभम पिता लाल सिंह से 8 हजार रुपए में खरीदने की जानकारी दी। एसपी गौरव तिवारी ने बताया कि छगन की निशानदेही से आरोपी शुभम को गिरफ्तार किया गया ।पूछताछ करने पर शुभम ने बताया कि मास्टर की के द्वारा वह रेलवे स्टेशन,बस स्टैंड, हॉस्पिटल जैसी जगहों से दुपहिया वाहन चोरी करता था ।उसके कब्जे से पुलिस ने चोरी की तीन मोटर साइकिल जब्त की है ,जबकि दो मोटर साइकिल छगन से बरामद की गई ।इसी तरह एक मोटरसाइकिल प्रकाश निवासी पाटड़ा थाना सरवन और राजू निवासी आमलिया निवासी बांसवाड़ा से बरामद की गई। पुलिस ने कुल 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी के 7 वाहन बरामद किए।
पूर्व में भी हो चुका है गिरफ्तार
एसपी गौरव तिवारी ने बताया कि आरोपी शुभम पूर्व में भी वाहन चोरी की घटनाओं में गिरफ्तार हो चुका है ।वह शौक मौज के लिए वाहनों को चोरी कर कम दामों में बेच देता है।
इनकी रही भूमिका
आरोपियों की गिरफ्तारी और मामले के खुलासे में एएसपी डॉ राजेश सहाय ,एसडीओपी मान सिंह चौहान, शिवगढ़ थाना प्रभारी बी एस सोलंकी ,प्रधान आरक्षक हरिशंकर ,आरक्षक शैलेंद्र सिंह, नारायण सिंह, हेमंत ,वीरेंद्र ,पाल सिंह, रवि, रूस्तम और राकेश की भूमिका रही।
Trending
- रतलाम: बिलपांक पुलिस को मिली सफलता-कार में डोडाचूरा छिलका ले जा रहे 3 लोग गिरफ्तार, 81 किलो डोडा चुरा छिलका बरामद
- रतलाम: एसपी अमित कुमार के निर्देश पर न्यू ईयर तक चेकिंग अभियान-एक जिला बदर आरोपी सहित 03 लोगों को धारदार चाकू लेकर घूमते पकड़ा- 02 स्थानों पर अवैध शराब पकड़ी
- रतलाम: सरकार निवेश क्षेत्र रतलाम परियोजना को सफलतापूर्वक पूर्ण करने के लिए प्रतिबद्ध-रतलाम को मिलेगी आर्थिक और औद्योगिक क्षेत्र में नई पहचान… निवेश क्षेत्र निरस्त होने संबंधी पत्र को मध्यप्रदेश औद्योगिक विकास निगम ने बताया भ्रामक
- रतलाम: स्व.श्री कुशाआऊ ठाकरे की पुण्यतिथि पर जरूरतमंदों को कंबल वितरित
- रतलाम: ताल पुलिस ने 24 किलो अवैध गांजे के साथ 03 आरोपियों को किया गिरफ्तार
- रतलाम: तीन दोस्तो के साथ हुई लूट का पुलिस ने किया खुलासा-दोस्त ही निकले मास्टर माइंड, साथियों के साथ मिलकर दिलाया वारदात को अंजाम
- रतलाम: पार्श्व गायक मो. रफी के 101वें जन्मदिवस पर ‘तुम मुझे यूं भुला ना पाओगे’ का हुआ आयोजन, 3 घंटे से ज्यादा चला गीत-संगीत की प्रस्तुति का दौर-विभिन्न क्षेत्रों में श्रेष्ठ कार्यों के लिए 7 शख्सियतों का किया सम्मान
- रतलाम: भाजपा जिलाध्यक्ष के लिए हुई रायशुमारी,जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सुमेर सिंह सोलंकी ने 69 लोगो से लिया परामर्श