
मल्टीनेशनल कंपनी में जॉब करते हुए सिर्फ शनिवार-रविवार को पढ़ाई कर क्लियर कर ली यूपीएससी, पुलिस इंस्पेक्टर पिता का यह इंजीनियर बेटा 25 साल की उम्र में बन गया आईपीएस… जानिए कौन है यह शख्सियत और आज के नौजवानों को दे रहे हैं क्या टिप्स
-सौरभ कोठारी
रतलाम,7 दिसम्बर(खबरबाबा.काम)। यदि मन में कुछ करने की इच्छा और पक्का इरादा हो,तो सपनों को उड़ान के लिए पंख लगते देर नहीं लगती। आज हम बात कर रहे हैं एक ऐसी शख्सियत की जिन्होंने अपने पक्के इरादे के बल पर मात्र 25 वर्ष की उम्र में देश की सबसे कठिन यूपीएससी एक्जाम क्लियर की और आईपीएस बनकर देश सेवा के अपने सपने को साकार रूप दिया।
यह शख्सियत और कोई नहीं बल्कि रतलाम के वर्तमान एसपी IPS अमित कुमार है। 2016 बैच के आईपीएस अधिकारी अमित कुमार ने अपनी आईपीएस बनने तक की जर्नी को खबरबाबा.काम के साथ साझा किया।
बिहार के नवादा से चेन्नई की मल्टीनेशनल कंपनी तक का सफर
आईपीएस अमित कुमार मूल रूप से बिहार के नवादा के रहने वाले हैं। शुरू से ही पढ़ाई में होशियार होने के कारण क्लास 6th से आपका एडमिशन रांची के बोर्डिंग स्कूल में करा दिया गया था। 12 वीं तक की शिक्षा आपकी रांची के बोर्डिंग स्कूल में हुई। इसके बाद आपने तमिलनाडु के तंजौर में स्थित शास्त्र यूनिवर्सिटी से कंप्यूटर साइंस में बीटेक किया। कंप्यूटर इंजीनियर बनने के बाद आपको 2013 में चेन्नई में स्थित मल्टीनेशनल कंपनी Athenahealth में जॉब मिल गई।

