नई दिल्ली, 19 दिसम्बर(खबरबाबा.काम)। मध्य प्रदेश,राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के सरकार बनाते ही राज्यसभा में भी कांग्रेस की ताकत में इजाफा होगा. वहीं, इन नतीजों के आधार पर आने वाले समय में बीजेपी को काफी नुकसान होने वाला है. तीनों राज्यों की 26 सीटों में से अभी उसके पास 21 सीटें हैं लेकिन 2022 तक बीजेपी 12 या 13 सीटों पर सिमट जाएगी.
मध्य प्रदेश में फायदे में रहेगी कांग्रेस
राज्यसभा के लिए 2020 में मध्य प्रदेश से 3 सीटों के लिए चुनाव होगा. अभी इसमें बीजेपी के पास 2 और कांग्रेस के पास 1 सीट है. इसमें कांग्रेस को 2 सीटें आसानी से मिल जाएंगी, जबकि बीजेपी के खाते में 1 सीट जाएगी. इसी तरह वर्ष 2022 में 3 सीटों के लिए चुनाव होगा. इन 3 सीटों में इस समय 2 बीजेपी और 1 कांग्रेस के पास है. तब कांग्रेस के खाते में 2 और बीजेपी के खाते में 1 सीट जाएगी. इस तरह 2022 तक मध्यप्रदेश में बीजेपी के पास 11 में से 6 सीटें होंगी तो वहीं कांग्रेस के पास 5 सांसद होंगे.
राजस्थान में भी असर
राज्यसभा में इस समय राजस्थान से कांग्रेस की सदस्य संख्या जीरो है, लेकिन नई विधानसभा में विधायकों की संख्या के हिसाब से 2020 में इसके 2 सदस्य राज्यसभा में होंगे. बीजेपी को राजस्थान से 2020 में केवल 1 सीट ही मिलेगी. राजस्थान में 2020 में 3 सीटें खाली हो रही हैं. इनमें विधायकों की संख्या बल के हिसाब से कांग्रेस को 2 और बीजेपी को 1 सीट मिल सकती है. हालांकि कांग्रेस को दूसरी सीट के लिए निर्दलीय और सहयोगी दलों का सहारा लेना होगा. इसी तरह से 2022 में राज्य में 4 सीटें खाली हो रही हैं. इसमें कांग्रेस को 2 सीटें आसानी से मिल जाएंगी जबकि तीसरी सीट के लिए मुकाबला होगा. वहीं, बीजेपी को 1 सीट मिलेगी और दूसरी सीट के लिए उसे 7 और विधायकों की जरूरत पड़ेगी. ऐसी स्थिति में राज्य में चौथी सीट के लिए मुकाबला दिलचस्प हो सकता है. इस तरह राजस्थान में 2022 तक कांग्रेस शून्य से बढ़कर 4 से 5 राज्यसभा सांसद वाली पार्टी हो जाएगी.
छत्तीसगढ़ में संभावना
भाजपा को छत्तीसगढ़ में सीधे तौर पर नुकसान हो रहा है. 2020 में राज्य की 2 सीटों के लिए चुनाव होगा. जिसमें वर्तमान में 1-1 सीट कांग्रेस और बीजेपी के पास है. 2020 में ये दोनों सीटें कांग्रेस के खाते में चली जाएंगी. इसी तरह 2022 में होने वाले चुनाव में दोनों सीटें कांग्रेस के खाते में चली जाएंगी. इनमें भी इस समय एक सीट कांग्रेस और एक बीजेपी के पास है.
खतरे से बाहर हैं इसी साल चुने गए ये सांसद
अगले पांच सालों में होने वाले राज्यसभा के चुनाव में राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के कई सांसदों के लिए समीकरण बदल सकता है. वहीं कुछ सांसदों के लिए अगले 5 साल सुरक्षित हैं. इनमें छत्तीसगढ़ से बीजेपी की सरोज पांडेय के अलावा मध्य प्रदेश से भाजपा के थावरचंद गहलोत, धर्मेन्द्र प्रधान, कैलाश सोनी, अजय प्रताप सिंह और कांग्रेस के राजमणि पटेल शामिल हैं. यही स्थिति राजस्थान से भाजपा के भूपेंद्र यादव, किरोड़ीलाल मीणा और मदनलाल सैनी की भी है, जिनका कार्यकाल अगले 5 साल तक सुरक्षित है. ये सभी सांसद इस साल हुए अप्रैल महीने के चुनाव में चुने गए थे. गौरतलब है कि मध्यप्रदेश में 11, राजस्थान में 10 और छत्तीसगढ़ में 5 राज्यसभा सदस्य हैं. वर्तमान राज्यसभा में राजस्थान की दसों सीट पर बीजेपी का कब्जा है. मध्यप्रदेश में 8 बीजेपी और 3 कांग्रेस के पास हैं. वहीं, छत्तीसगढ़ में बीजेपी के 3 और कांग्रेस के 2 राज्यसभा सांसद हैं. इसका मतलब है कि इन तीन राज्यों की 26 सीटों में से 21 सीटें बीजेपी के पास हैं और सिर्फ 5 सीटों पर कांग्रेस है लेकिन 2022 तक बीजेपी 12 या 13 सीटों पर सिमट जाएगी.
Trending
- रतलाम:कागज से 200 के 6 नोट बनाकर दिखाएं,25 लाख बनाने का लालच देकर 6 लाख रुपए लाने को कहा, पोलोग्राउंड के पास से भोपाल के 4 लोग सहित 6 गिरफ्तार
- पीएम मोदी ने की स्वदेशी अपनाने की अपील,कहा-वही वस्तु खरीदें, जिसमें किसी देशवासी का पसीना हो, दुकानों पर लगाए जाएं स्वदेशी वस्तुओं के बोर्ड…75वें जन्मदिन पर धार में देश के पहले पीएम पार्क की सौगात
- रतलाम: बिलपांक पुलिस द्वारा 50 पेटी अवैध शराब के साथ पिकअप वाहन जब्त, आरोपियों की तलाश
- रतलाम: कांग्रेस ने निकाली किसान आक्रोश रैली,खराब फसल और बीमा नहीं मिलने के मुद्दे पर किया प्रदर्शन, कलेक्टोरेट में प्रवेश को लेकर पुलिस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं में धक्कामुक्की
- रतलाम: नागर ब्राह्मण समाज के प्रतिभावान सम्मान समारोह में अतिथियों ने व्यक्त किए प्रेरणा के स्वर,अनेक घोषणाओं एवं उत्साह से आयोजन हुआ सफल
- एडीजीपी उमेश जोगा ने ली उज्जैन रेंज के पुलिस अधीक्षकों की बैठक, पीएम विजिट और त्योहारों के अवसर पर विशेष सतर्कता से कार्रवाई के निर्देश… गंभीर और चिन्हित अपराधों की समीक्षा, यातायात सुधार को लेकर अभियान के निर्देश
- रतलाम: 8 लेन एक्सप्रेस-वे पर चुकंदर से भरा ट्रक दुर्घटनाग्रस्त, दो की मौत,एक गंभीर घायल
- रतलाम: डॉ. राहुल पंजाबी के नेतृत्व में स्वास्थ्य जागरूक और नशा मुक्ति के संदेश के साथ रतलाम से कनेरी डैम तक SYS साइक्लोथॉन का सफल आयोजन