भारतीय पुरुष शटलरों का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दमदार प्रदर्शन जारी है। चीनी दबदबे को तोड़ते हुए भारतीय शटलर एक के बाद एक नई इबारत लिख रहे हैं। इसी का नतीजा है कि इस सत्र में अब एक बार फिर दो भारतीय खिताबी मुकाबले में आमने -सामने होंगे। यह मुकाबला होगा कॉमनवेल्थ गेम्स के चैंपियन पारूपल्ली कश्यप और एचएस प्रणय में।
इन दोनों ने यूएस ओपन ग्रां प्रि बैडमिंटन चैंपियनशिप में अपने-अपने सेमीफाइनल मुकाबले जीतकर फाइनल का टिकट कटाया। कश्यप ने एक घंटे और छह मिनट चले फाइनल में कोरिया के क्वांग ही हियो को संघर्षपूर्ण मुकाबले में 15-21, 21-15, 21-16 से पराजित किया। प्रणय ने वियतनाम के टिन मिंह एनगुएन को आसानी से 21-14, 21-19 से शिकस्त दी।
मनु-सुमित की जोड़ी हारी : मनु अत्री और बी सुमित रेड्डी की जोड़ी को हालांकि कड़ी चुनौती पेश करने के बावजूद ल्यू चिंग याओ और यांग पो हान की शीर्ष वरीय जोड़ी के हाथों 12-21,21 -12, 20-22 से शिकस्त का सामना करना पड़ा।
21महीने बाद किसी टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचे हैं कश्यप। अक्टूबर 2015 में पिंडली की चोट के कारण वह मैच के बीच से हट गए थे। 17 महीने बाद प्रणय भी किसी चैंपियनशिप के खिताबी मुकाबले में पहुंचे हैं। पिछले साल मार्च में स्विस ओपन की ट्रॉफी जीतने के बाद यह उनका पहला फाइनल है।
02 बार मौजूदा सत्र में किसी अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट के फाइनल में दो भारतीय आमने-सामने होंगे। अप्रैल में किदांबी श्रीकांत और बी साई प्रणीत सिंगापुर ओपन के फाइनल में टकराए थे, जहां प्रणीत ने अपना पहला सुपर सीरीज खिताब जीता था।
03 ग्रां प्रि गोल्ड खिताब होगा भारतीय पुरुष शटलरों का यह इस सत्र का। समीर सैयद मोदी इंटरनेशनल और प्रणीत थाइलैंड ओपन जीत चुके हैं। 03 सुपर सीरीज खिताब भी भारतीय पुरुष शटलर इस सत्र में जीत चुके हैं। श्रीकांत ने इंडोनेशिया और ऑस्ट्रेलिया में तो प्रणीत ने सिंगापुर में ट्रॉफी जीती।
Trending
- रतलाम: SIR का सर्वे करने गई टीम पर पथराव, नायब तहसीलदार और बीएलओ घायल, पुलिस ने दो लोगों को किया राउंडअप
- रतलाम: खबर का असर- स्कूलों के समय में परिवर्तन के आदेश जारी, तापमान में गिरावट के कारण सुबह 9 बजे के पहले नहीं लगेगी कक्षा नर्सरी से आठवीं तक की कक्षाएं
- रतलाम: SIR कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं… कलेक्टर मिशा सिंह ने एक्शन लेते हुए दो बीएलओ को निलंबित किया, 7 को जारी हुए नोटिस
- रतलाम: शहर में आज भी जारी रही अतिक्रमण हटाओ मुहिम… महापौर प्रहलाद पटेल ने कहा- व्यवस्था सुधारना जरुरी,सड़क पर नहीं लगेगी सब्जी मंडी और ठेले,दुकानदारों का अतिक्रमण भी हटेगा, कारें भी खड़ी नहीं होगी
- रतलाम: रिहैब बेटर मल्टी-स्पेशलिटी थेरेपी सेंटर द्वारा बच्चों के लिए फैशन शो और माताओं के लिए मनोरंजक खेलों का आयोजन
- रतलाम: इनरव्हील क्लब द्वारा रेडक्रॉस के माध्यम से वृद्धजनों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण
- रतलाम: शीतलहर के बाद भी प्रशासन द्वारा स्कूलों के समय में बदलाव नहीं, बच्चे हो रहे परेशान…आसपास के अन्य जिलों में आदेश हुए जारी
- रतलाम: प्रदेश कांग्रेस ने जारी की जिला प्रभारियों की संसोधित सूची, शहर से कांग्रेस नेता शैलेंद्र सिंह अठाना को मिली महत्वपूर्ण जिम्मेदारी
