रतलाम, 27 अप्रैल(खबरबाबा.काम)। करीब 20 करोड़ की लागत वाली सिटी बसों के संचालन की योजना जुलाई-अगस्त माह तक धरातल पर उतर सकती है। शुक्रवार को सिटी बस संचालन के लिए बनाई गई रतलाम बस सर्विस लिमिटेड कंपनी के बोर्ड की बैठक हुई, जिसमें हुए निर्णय के बाद बस संचालन के लिए आए टेंडर को अंतिम स्वीकृति के लिए एसएलटीसी भोपाल भेजा जा रहा है।
शुक्रवार को कलेक्टोरेट में बोर्ड मेम्बर की बैठक हुई।, जिसमें महापौर श्रीमती सुनिता यार्दे, एडीएम डां. कैलाश बुंदैला, निगम आयुक्त एस.के.सिंह, सीएसपी विवेकसिंह चौहान के अलावा निगम उपायुक्त संदेश शर्मा, नागेश वर्मा सहित अन्य अधिकारियों ने बस संचालन की प्रक्रिया को गति देने की कार्रवाई की। सिटी बस संचालन के लिए बनाई गई रतलाम बस सर्विस लिमिटेड के चीफ आपरेटिंग आफीसर मनोज शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि बस संचालन के लिए दो फर्मो के टेंडर प्राप्त हुए थे, जिसमें रतलाम की फर्म का टेंडर हो चुका है अब टेंडर की फाइनल स्वीकृति होना है, जिसके लिए उसे एसएलटीसी भेजा जा रहा है, वहां से स्वीकृति के बाद शहर में सिटी बसों के संचालन का रास्ता साफ हो जाएगा। फिलहाल शहर में दो क्लस्टर में बसों का संचालन होगा। जिसमें रतलाम शहर में डोसीगांव से मेडिकल कालेज और रेलवे स्टेशन से बाजना बस स्टैण्ड तक दो मिडी बसे संचालित होगी। इसके अलावा रतलाम से बाजना 2 बसे, रतलाम से नीमच 2 बसे, रतलाम से बड़वानी 2 बसे, रतलाम से अलीराजपुर दो बसे चलेगी। यदि सब कुछ ठीक रहा तो शहर में जुलाई माह के अंत तक सिटी बसों का संचालन शुरु हो जाएगा। बोर्ड की बैठक में बस संचालन से जुड़ी अन्य तकनीकि विषयों पर भी चर्चा कर निर्णय लिए गए।
Trending
- रतलाम: नेहरू स्टेडियम और बरबढ मेला परिसर में आज रात आतिशबाजी के साथ होगा रावण दहन
- रतलाम शहर विधानसभा मे भाजपा सदस्यता अभियान का लक्ष्य पूर्ण
- रतलाम: अपने 3 साल के मासूम बच्चे को बाजार में एक दुकान के बाहर छोड़कर चला गया पिता… सीसीटीवी कैमरे की मदद से पिता तक पहुंची पुलिस,बच्चे की काउंसलिंग कर चाइल्ड हेल्पलाइन के सुपुर्द किया
- रतलाम: रामरथ यात्रा एवं रावण दहन के दौरान रतलाम पुलिस द्वारा तैयार किया गया यातायात डाइवर्जन प्लान… जानिए किस तरह रहेगी व्यवस्था
- रतलाम : मंत्री चेतन्य काश्यप द्वारा दीनदयाल नगर, मोमिनपुरा एवं रामगढ़ क्षेत्र में मुख्यमंत्री संजीवनी क्लीनिक का लोकार्पण….कहा-मुख्यमंत्री संजीवनी क्लिनिक स्वास्थ्य के क्षेत्र में क्रांतिकारी कदम सिद्ध होगा
- कैबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप ने गरबा पांडालों में पहुंचकर किए मातारानी के दर्शन- कसेरा बाजार में बालिकाओं ने किए अनूठे गरबे
- रतलाम पुलिस की फटाकेदार आवाज वाले साइलेंसर लगे वाहनों पर कार्रवाई, साइलेंसर जब्त कर दो बत्ती चौराहे पर चलाया बुलडोजर…..
- रतलाम: पत्रकारों ने नवरात्रि में की मां के साथ हनुमान लला की आराधना,- प्रेस क्लब भवन पर हुआ सुंदरकांड