रतलाम,10 मई(खबरबाबा.काम)। फोरलेन पर वाहन दुर्घटना में घायल होकर तड़प रही एक तीन वर्षीय मासूम, उसकी मां और एक व्यक्ति के लिए गुरुवार सुबह एएसपी डां. राजेश सहाय किसी देवदूत से कम बनकर नहीं आए। तीनों गंभीर घायलों को एएसपी डां. सहाय अपने वाहन में न सिर्फ तत्काल जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, बल्कि उनका तत्काल उपचार भी शुरु करवाया।
मामला कुछ यूं है कि गुरुवार सुबह करीब 11 बजे एएसपी डां. राजेश सहाय अपने वाहन से इंदौर से रतलाम लौट रहे थे। सातरुंडा के आगे फोरलेन पर उन्हे तीन घायल फेरलेन पर गंभीर घायल अवस्था में तड़पते दिखाई दिए। घायलों में एक तीन वर्षीय नन्ही बालिका भी थी। एएसपी डां. राजेश सहाय जो एक चिकीत्सक भी है, उन्होने घायलों की स्थिति को देखते हुए एम्बुलेंस को आने में भी देरी की संभावनाओं देखते हुए तीनों घायलों को अपने वाहन में बैठाया और तत्काल उन्हे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। जिला अस्पताल में तत्काल तीनों घायलों का उपचार शुरु हुआ। ज्ञातव्य है कि एसपी अमित सिंह भी अपने वाहन में हमेशा प्राथमिक उपचार किट रखते है और वे भी कई बार सड़क पर घायल लोगों की मदद कर चुके है, जिससे लोगों के मन में रतलाम पुलिस की सकारात्मक और संवेदनशील छवि बनी है। बाइक ने पीछे से मारी टक्करतीनों घायलों में पार्वती पिता नंदकिशोर पाटीदार निवासी सिमलावदा, उनकी तीन वर्षीय बेटी मोनिका पिता नंदकिशोर और रामलाल पिता नाथूलाल 50 वर्ष निवासी सिमलावदा है। यह तीनों बाइक से जा रहे थे, तभी पीछे से आ रही बाइक ने इन्हे जोरदार टक्कर मार दी, और तीनों घायल हो गए। महिला को सिर में चोंट लगी है।
——–
Trending
- पीएम किसान योजना सैचुरेशन के लिये शुरू होगा अभियान
- रतलाम:बड़ी कार्रवाई-एसपी अमित कुमार के निर्देश पर सायबर फ्रॉड में संलिप्त 3400 और मोबाइल नंबर्स को रतलाम पुलिस ने करवाया ब्लॉक…अभी तक सायबर फ्रॉड से जुड़े 7900 मोबाइल नंबर्स ब्लाक किए
- रतलाम: ये कैसा मध्याह्न भोजन- बच्चों को खीर-पूरी की जगह परोसे मुट्ठीभर परमल और सेव, वीडियो हुआ वायरल
- रतलाम: भव्य निष्ठा कावड़ यात्रा-2025: माहीजी के जल से बाबा महाकालेश्वर का होगा जलाभिषेक, 400 से अधिक कावड़ यात्री लेंगे हिस्सा
- रतलाम: बिलपांक पुलिस ने एमडी ड्रग्स की तस्करी करते राजस्थान के एक युवक को किया गिरफ्तार
- 18 दिन अंतरिक्ष स्टेशन पर बिताने के बाद आज धरती पर सकुशल लौटा भारत का बेटा शुभांशु…जीत की मुस्कुराहट के साथ हाथ हिलाकर किया अभिवादन
- रतलाम: NIA के मोस्ट वांटेड आतंकी को पकड़ने पर जिले के दो पुलिसकर्मियों को आउट ऑफ टर्न प्रमोशन,SI सत्येंद्र रघुवंशी निरीक्षक और आरक्षक राहुल जाट प्रधान आरक्षक पद पर पदोन्नत
- रतलाम: निर्मला कान्वेंट में हुई इनवेस्टीचर सेरेमनी -हैड बॉय, हैड गर्ल, उत्कृष्य विद्यार्थी तक हुए पुरस्कृत