रतलाम,10 मई(खबरबाबा.काम)। फोरलेन पर वाहन दुर्घटना में घायल होकर तड़प रही एक तीन वर्षीय मासूम, उसकी मां और एक व्यक्ति के लिए गुरुवार सुबह एएसपी डां. राजेश सहाय किसी देवदूत से कम बनकर नहीं आए। तीनों गंभीर घायलों को एएसपी डां. सहाय अपने वाहन में न सिर्फ तत्काल जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, बल्कि उनका तत्काल उपचार भी शुरु करवाया।
मामला कुछ यूं है कि गुरुवार सुबह करीब 11 बजे एएसपी डां. राजेश सहाय अपने वाहन से इंदौर से रतलाम लौट रहे थे। सातरुंडा के आगे फोरलेन पर उन्हे तीन घायल फेरलेन पर गंभीर घायल अवस्था में तड़पते दिखाई दिए। घायलों में एक तीन वर्षीय नन्ही बालिका भी थी। एएसपी डां. राजेश सहाय जो एक चिकीत्सक भी है, उन्होने घायलों की स्थिति को देखते हुए एम्बुलेंस को आने में भी देरी की संभावनाओं देखते हुए तीनों घायलों को अपने वाहन में बैठाया और तत्काल उन्हे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। जिला अस्पताल में तत्काल तीनों घायलों का उपचार शुरु हुआ। ज्ञातव्य है कि एसपी अमित सिंह भी अपने वाहन में हमेशा प्राथमिक उपचार किट रखते है और वे भी कई बार सड़क पर घायल लोगों की मदद कर चुके है, जिससे लोगों के मन में रतलाम पुलिस की सकारात्मक और संवेदनशील छवि बनी है। बाइक ने पीछे से मारी टक्करतीनों घायलों में पार्वती पिता नंदकिशोर पाटीदार निवासी सिमलावदा, उनकी तीन वर्षीय बेटी मोनिका पिता नंदकिशोर और रामलाल पिता नाथूलाल 50 वर्ष निवासी सिमलावदा है। यह तीनों बाइक से जा रहे थे, तभी पीछे से आ रही बाइक ने इन्हे जोरदार टक्कर मार दी, और तीनों घायल हो गए। महिला को सिर में चोंट लगी है।



——–
Trending
- रतलाम: फोटोग्राफी कला भी है और विज्ञान भी: कलेक्टर मिशा सिंह, सोमवार को हुआ स्व.मीनादेवी, रामचन्द्र पोरवाल की स्मृतिफोटोग्राफी प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण समारोह
- रतलाम: मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की राशि 1500 रूपये किये जाने की स्वीकृति,रतलाम में 29 शासकीय साइट्स पर कुल 1229 किलोवॉट के रूफटॉप सोलर संयंत्र लगेंगे ,मुख्यमंत्री डॉ. यादव की अध्यक्षता में हुई मंत्रि-परिषद की बैठक में निर्णय
- रतलाम: डोडाचूरा तस्करों का पीछा कर रही थी नारकोटिक्स टीम, कार ने खाई पलटी… हवाई फायर कर भाग निकले आरोपी, कार से मिला 40 किलो डोडाचूरा…
- रतलाम: एमपीपीएससी में रावटी के सिद्धार्थ मेहता को 17वीं रेंक, डिप्टी कलेक्टर बने,गांव में खुशी का माहौल
- रतलाम: सूने मकान में फिर से चोरी की वारदात, बेटी की शादी के लिए रखे आभूषण और नगदी पर चोर कर गए हाथ साफ
- रतलाम: कलेक्टर मिशा सिंह ने खाद गोदाम में स्टॉक चेकिंग के दौरान पकड़ी गड़बड़ी, बोरी कम निकलने पर गोदाम प्रभारी से वसूले रुपए और सरकारी खाते में जमा कराए
- रतलाम: नाहर ग्लोबल स्कूल में रोटरी फ्रेंडशिप एक्सचेंज के तहत अमेरिका से 10 सदस्यीय प्रतिनिधि दल पहुंचा, हुआ भव्य स्वागत
- रतलाम: खेल मैदान को केवल खेल गतिविधियों के लिए उपयोग में लेने व अतिक्रमण हटाने की मांग, जिला खेल संघ ने सौंपा ज्ञापन
