रतलाम,10 मई(खबरबाबा.काम)। फोरलेन पर वाहन दुर्घटना में घायल होकर तड़प रही एक तीन वर्षीय मासूम, उसकी मां और एक व्यक्ति के लिए गुरुवार सुबह एएसपी डां. राजेश सहाय किसी देवदूत से कम बनकर नहीं आए। तीनों गंभीर घायलों को एएसपी डां. सहाय अपने वाहन में न सिर्फ तत्काल जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, बल्कि उनका तत्काल उपचार भी शुरु करवाया।
मामला कुछ यूं है कि गुरुवार सुबह करीब 11 बजे एएसपी डां. राजेश सहाय अपने वाहन से इंदौर से रतलाम लौट रहे थे। सातरुंडा के आगे फोरलेन पर उन्हे तीन घायल फेरलेन पर गंभीर घायल अवस्था में तड़पते दिखाई दिए। घायलों में एक तीन वर्षीय नन्ही बालिका भी थी। एएसपी डां. राजेश सहाय जो एक चिकीत्सक भी है, उन्होने घायलों की स्थिति को देखते हुए एम्बुलेंस को आने में भी देरी की संभावनाओं देखते हुए तीनों घायलों को अपने वाहन में बैठाया और तत्काल उन्हे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। जिला अस्पताल में तत्काल तीनों घायलों का उपचार शुरु हुआ। ज्ञातव्य है कि एसपी अमित सिंह भी अपने वाहन में हमेशा प्राथमिक उपचार किट रखते है और वे भी कई बार सड़क पर घायल लोगों की मदद कर चुके है, जिससे लोगों के मन में रतलाम पुलिस की सकारात्मक और संवेदनशील छवि बनी है। बाइक ने पीछे से मारी टक्करतीनों घायलों में पार्वती पिता नंदकिशोर पाटीदार निवासी सिमलावदा, उनकी तीन वर्षीय बेटी मोनिका पिता नंदकिशोर और रामलाल पिता नाथूलाल 50 वर्ष निवासी सिमलावदा है। यह तीनों बाइक से जा रहे थे, तभी पीछे से आ रही बाइक ने इन्हे जोरदार टक्कर मार दी, और तीनों घायल हो गए। महिला को सिर में चोंट लगी है।
——–
Trending
- रतलाम:25 साल बाद एक बार फिर ए.पी.एस गहरवार बने रतलाम नगर निगम कमिश्नर, जानिए कब लेंगे चार्ज
- रतलाम: नवागत एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने ली बैठक, जानिए कार्रवाई के लिए पुलिस अधिकारियों को दिए क्या निर्देश
- रतलाम रेंज के नवागत डीआईजी मनोज कुमार सिंह ने किया पदभार ग्रहण, जानिए नए डीआईजी के बारे में
- रतलाम: नवागत एसएसपी सिद्धार्थ बहुगुणा का पहला दिन: सुबह पहले जनसुनवाई की ,फिर ली अधिकारियों की बैठक, दिए यह निर्देश
- रतलाम: रॉयल कालेज के 100 विद्यार्थियों के दल का 7 दिवसीय गोवा टूर सम्पन्न, कई पर्यटन स्थलों का किया भ्रमण
- अद्भुत खगोलीय घटना: आज आकाश में दिखने जा रहा चांद और शुक्र से भी दुर्लभ नजारा, पांच ग्रहों की होगी एक साथ परेड, जानिए कब और कैसे देख सकेंगे
- रतलाम: नवागत एसएसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने रात में रतलाम पहुंचकर संभाला पदभार
- रतलाम:वीसी में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी को दी बधाई, जानिए क्यों