रतलाम, 28जून(खबरबाबा.काम)। रतलाम में मानसून का जोरदार आगमन हो गया है। गुरुवार सुबह 6:00 बजे से शुरू हुई जोरदार बारिश ने शहर में पानी पानी कर दिया है। ढाई घंटे में ही लगभग 3 इंच बारिश दर्ज की गई है।
गुरुवार सुबह से शुरू हुई बारिश में रतलाम सहित आसपास के क्षेत्रों को तरबतर कर दिया है। तेज बारिश से जनजीवन प्रभावित होने लगा है ।शहर के कई स्थानों पर सड़क तालाब बन गए हैं। शहर के दो बत्ती ,न्यू रोड क्षेत्र में तो घुटनों तक पानी देखने को मिला। पैदल राहगीर और वाहन चालकों का सड़क पार करना तक मुश्किल हो रहा था ।इसके अलावा शास्त्री नगर, चौमुखी पूल, पीएनटी कॉलोनी में भी सड़कों पर पानी भरा। जावरा रोड अंडर ब्रिज में पानी भराने से यातायात प्रभावित हुआ ।बारिश से शहर के नालों में भी तेज बहाव आ गया है। आसपास के क्षेत्र की बात करें तो करमदी ,नामली आदि स्थानों पर भी तेज बारिश से नदी नाले तेज प्रवाह से बहने लगे हैं। प्रशासन पूरी स्थिति पर नजर रखे हुए हैं। इधर बारिश ने शहर में हुए निर्माण कार्य की पोल खोल दी है। हाल ही में बना नया Mch भवन भी पहली बारिश में ही चुने लगा है।
कहां कितनी बारिश
भू-अभिलेख कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार रतलाम में गुरुवार सुबह 8:00 बजे तक लगभग 3 इंच बारिश दर्ज की गई। रतलाम में अभी तक 6 इंच से अधिक बारिश दर्ज की जा चुकी है, जो पिछले वर्ष की तुलना में 2 इंच से अधिक है ।जिले के अन्य स्थानों की बात करें तो पिपलोदा में भी पिछले 24 घंटों में 3 इंच से अधिक बारिश दर्ज हुई है। पिपलोदा में अभी तक 9इंच से अधिक बारिश दर्ज की जा चुकी है ।सैलाना में भी 3 इंच से अधिक बारिश पिछले 24 घंटों में दर्ज की गई है।
देखे बारिश के आकडें और फोटों
Trending
- रतलाम: सैलाना पहुंचे सीएम डॉ. मोहन यादव, खेतों में पहुंचकर जाना फसल का हाल,करिया में किसान चौपाल लगाई,कहा- सरकार किसानों के साथ खड़ी
- रतलाम: अतिवृष्टि से खराब हुई फसलों के मुआवजे के लिए किसानों का प्रदर्शन, मंडी से पैदल रैली निकालकर कलेक्टोरेट पहुंचे, मांगे नहीं मानने पर करणी सेना परिवार प्रमुख जीवनसिंह शेरपुर ने दी आंदोलन की चेतावनी
- रतलाम: खेत में छुपा कर रखी थी अवैध शराब, पुलिस ने दबिश देकर जब्त की, आरोपी और उसके साथी मौके से भाग निकले
- रतलाम: बाजार में सब्जी खरीदने गई महिला को बदमाशों ने ठगा-कागज की गड्डी थमाकर सोने के आभूषण लेकर हुए चंपत
- रतलाम के दो युवक दाहोद में एम.पी. पासिंग की गाड़ी में ड्रग्स ले जाते हुए पकड़े गए,20 लाख का एम.डी. ड्रग्स जब्त
- रतलाम: 21 सितंबर को आयोजित होने वाली नमो युवा रन को लेकर भारतीय जनता युवा मोर्चा की बैठक हुई, तैयारियों को लेकर हुई चर्चा
- रतलाम: पत्रकार बीमा योजना नि:शुल्क करने सहित अन्य मांगों को लेकर पत्रकारों ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
- रतलाम: धानमंडी क्षेत्र में 7 दिन पूर्व दिनदहाड़े हुई चोरी का पुलिस ने किया खुलासा,2 नाबालिग सहित 3 को पुलिस ने पकड़ा