रतलाम 22 मार्च (खबरबाबा. काम) । खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा जिले में पानीपुरी बेचने वाले विक्रेताओं से पानी पुरी के एसिड की जांच के लिए नमूने प्राप्त किए जा कर राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भोपाल को भेजे गए हैं।
उप संचालक खाद्य एवं औषधि प्रशासन ने बताया कि खाद्य सुरक्षा अधिकारी आरआर सोलंकी द्वारा रतलाम शहर में पानी पुरी विक्रेताओं के यहां से नमूने प्राप्त किए गए है। विवाह की टीम ने कालिका माता क्षेत्र एंव शहर में अन्य स्थानों से भी नमूने लिए हैं। खाद्य सुरक्षा अधिकारी यशवंत कुमार शर्मा द्वारा आलोट में बस स्टैंड के बालाजी चाट सेंटर से पानी एसिड नमूना जांच के लिए प्राप्त किया गया है।