रतलाम,1जून(खबरबाबा.काम)। शहर में एक बार फिर चेन लुटेरों ने दस्तक दे दी है।शनिवार सुबह औद्योगिक थाना अंतर्गत कस्तूरबा नगर क्षेत्र के विद्या विहार में बाइक सवार दो अज्ञात बदमाशों ने मंदिर से घर लौट रही एक महिला के गले से सोने की चेन झपटने का प्रयास किया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरा खंगाले ।पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है।
जानकारी के अनुसार सैलाना निवासी साधना पति पूनमचंद मांडोत शनिवार को रतलाम में विद्या विहार कॉलोनी निवासी अपनी मां के यहां आई हुई थी । शनिवार सुबह श्रीमती साधना दर्शन करने जैनालय गई थी और करीब 9:00 बजे वहां से घर लौट रही थी।घर के पास ही अचानक बाइक पर सवार दो बदमाश आए और उन्होंने श्रीमती साधना के गले से चेन झपटने का प्रयास किया।अचानक हुए घटनाक्रम से श्रीमती साधना चौक गई । उन्होंने शोर मचाना शुरू किया, जिसके बाद बदमाश मौके से भाग गए।हालांकि बदमाश चेन ले जाने में सफल नहीं हो पाए। चेन टूट कर गिर गई।घटना की सूचना पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले। पुलिस को दो संदिग्ध नजर आ रहे हैं,जिनकी तलाश की जा रही है।
Trending
- Earthquake: दिल्ली-NCR, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में भूकंप के तेज झटके, नेपाल था केंद्र, दहशत में घरों से निकले लोग,नेपाल में घरो में नुकसान की खबरें
- रतलाम: अनियंत्रित कार ढाबे में घुसी ,ढाबा संचालक की मौत, एक घायल, एक अन्य हादसे में ट्रैक्टर ट्राली खाई में गिरने से महिला की मौत
- प्रधानमंत्री श्री मोदी द्वारा प्रदेश के अनेक विकास कार्यों के लोकार्पण भूमिपूजन के साथ ही दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे का लोकार्पण