रतलाम,19सितम्बर(खबरबाबा.काम)। दीनदयाल नगर थाना पुलिस ने अवैध रूप से हथियार रखने और बेचने वाले तीन सदस्य गिरोह को पकड़ा है । पुलिस ने उनके कब्जे से एक 12 बोर का देसी कट्टा बरामद किया है।
हाट की चौकी प्रभारी आशीष पाल ने बताया कि पुलिस को पटेल कॉलोनी निवासी शैलेंद्र के पास 12 बोर की बंदूक होने की सूचना पर उसे पकड़ा और उससे पूछताछ में उसने 12 बोर का कट्टा राजेंद्र नगर निवासी अनिल और शेलेन्द्र पिता सोहनलाल से 12000 में खरीदना बताया । इस पर पुलिस ने अनिल को भी गिरफ्तार किया तो पुलिस को इस गिरोह का पता चला। बताया जाता है कि अनिल ने यह देसी कट्टा न्यू रोड निवासी अमन सरदार से लिया था और शैलेंद्र को कट्टा बेचा था इस पर पुलिस ने अनिल और शैलेंद्र को गिरफ्तार कर उन्हें कोर्ट पेश किया जहां से उन्हें रिमांड पर भेज दिया गया।पुलिस ने पूछताछ के बाद तीसरे आरोपी अमन को भी देर रात में गिरफ्तार किया । पुलिस अमन से इस बात की पूछताछ कर रही है की है कट्टे उसे कहां से मिले । सूत्रों की माने तो इस मामले में शहर में चल रहे हथियारों की खरीद फरोख्त का बड़ा मामला उजागर हो सकता है पुलिस फिलहाल इन आरोपों से पूछताछ कर रही है।
बागरोद में किराना दुकान में चोरी
रतलाम। बांगरोद में अज्ञात चोरों ने एक किराने की दुकान को निशाना बनाकर पुलिस की नींद उड़ा दी । अज्ञात चोर किराना दुकान से घी और तेल के डिब्बे सहित अन्य सामान चुरा ले गए हैं ।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बांगरोद धमोतर मार्ग निवासी रवि पिता दशरथ जयसवाल की दुकान आजाद चौक पर मैं है अज्ञात चोरों ने बीती रात दुकान के शटर के ताले और नकुचा तोड़ दिए और दुकान में घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया सुबह जब रवि जयसवाल दुकान पर पहुंचे तो उनके दुकान का ताला टूटा हुआ था दुकान के अंदर जाकर देखा तो पूरा सामान बिखरा दिखा था और उसमें से तीन डिब्बे तेल सहित अन्य किराने का सामान गायब था बताया जाता है कि करीब 50000 से अधिक का माल अज्ञात बदमाश उड़ा ले गए हैं फरियादी ने इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई हैं जिस पर पुलिस ने अज्ञात चोरों खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर लिया है ।
Trending
- रतलाम: संगठन एप्प का अधिक से अधिक उपयोग करने का आव्हान,भाजपा सूरजमल जैन मंडल की बैठक सम्पन्न
- रतलाम: डॉ. एम.बी.शर्मा नर्सिंग महाविद्यालय की लेम्प लाईटिंग सेरेमनी आयोजित
- एक ही समय पर 3 विमान क्रैश, भरतपुर में चार्टर्ड प्लेन तो मुरैना में सुखोई-मिराज ने खोया नियंत्रण
- रतलाम:महाराजा रतनसिंह अलंकरण सम्मान समारोह के साथ हास्य और वीर रस की बहेगी बयार,अखिल भारतीय विराट कवि सम्मेलन आज
- कब सुनोगे सरकार: अवैध कॉलोनी में अनुमति देने की तैयारी,इधर वैध कॉलोनी में रह रहे हजारों लोगों को नामांतरण,लीज बढ़ाने और निर्माण अनुमति देने से इंकार, विभाजित प्लाट और मकान धारक हजारों परिवार हो रहे परेशान, सीएम की घोषणा के बाद भी आदेश नहीं हुए जारी
- रतलाम:पार्टी कार्यालय में भाजपा की जिला बैठक सम्पन्न,जिला भाजपा प्रभारी श्री पांण्डेय ने कहा-नेतृत्व पर विश्वास करना ही संगठन का मूल मंत्र,सांसद श्री डामोर, विधायक श्री काश्यप व श्री मकवाना रहे मौजूद
- Budget 2023: वेतनभोगियों को बजट में राहत मिलना तय! इनकम टैक्स व्यवस्था में हो सकते हैं बदलाव
- रतलाम: गण और तंत्र विकास की धुरी: डॉ. गोस्वामी, आयुष ग्राम में मनाया गया गणतंत्र दिवस पर्व