रतलाम 27 नवम्बर 2019/ जिले के बाजना में आपकी सरकार आपके द्वार शिविर बुधवार को आयोजित किया गया शिविर में प्राप्त 960 आवेदनों में से 474 आवेदनों का निराकरण किया गया। शेष आवेदनों के लिए समय सीमा निर्धारित की गई। इस अवसर पर विधायक श्री हर्षविजय गहलोत, पूर्व विधायक श्री लाहलिंग देवदा, कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान, जनपद अध्यक्ष मानकुंवर देवदा, श्री फिरोज पठान, श्री जगदीश पाटीदार, श्री मकनाजी, श्री लक्ष्मीचंद जैन, श्री शिवनाथसिंह, श्री लालसिंह, कविता भगोरा, सीईओ जिला पंचायत श्री संदीप केरकेट्टा, एसडीएम श्रीमती कामिनी ठाकुर, विपिन राठौर, दलसिंह डोडिया, जिला स्तरीय अधिकारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।
इस अवसर पर विधायक श्री हर्षविजय गहलोत ने अपने संबोधन में कहा कि मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ द्वारा गहन मंथन करके आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम प्रदेश में आरंभ किया गया है, इसमें ग्रामीणों की छोटी से लेकर बड़ी समस्याओं तक का निदान किया जा रहा है। एक ही स्थान पर सभी समस्याओं का हल किया जा रहा है। विधायक ने कहा कि बाजना क्षेत्र में नेटवर्क समस्या के कुछ उचित मूल्य दुकानों पर ऑनलाइन वर्किंग में परेशानी आ रही है जिसका शीघ्र समाधान किया जाना है। क्षेत्र के चंद्रगढ़. केलकच्छ जैसे गांव वर्षा के मौसम में बाजना से कट जाते हैं, इस समस्या का भी निदान किया जाना है। विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा युवाओं के रोजगार पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। अभी हाल ही में सेना में आदिवासी युवाओं को अधिकाधिक रूप से भर्ती कराने के लिए जिले में कैंप आयोजित किए गए हैं।
कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने शिविर में आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के उद्देश्यों से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि बाजना क्षेत्र में विद्युत वितरण कंपनी द्वारा सब-स्टेशन निर्मित किया जाने वाला है। इसके निर्माण पश्चात बिजली की समस्या का स्थाई हल हो जाएगा। उन्होंने आदिवासी युवाओं की सेना में भर्ती तैयारियों हेतु आयोजित शिविरों की जानकारी देते हुए बताया कि बाजना क्षेत्र से 8 युवा फिजिकल टेस्ट में चयनित हो गए हैं जिनका लिखित टेस्ट होना है।
अधिकारी पहुंचे कैलकच्छ
आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत रतलाम से जिला अधिकारी बस द्वारा बाजना विकासखंड के ग्राम कैलकच्छ पहुंचे, वहां शासकीय योजनाओं, कार्यक्रमों के क्रियान्वयन का जायजा लिया। सीईओ जिला पंचायत श्री संदीप केरकेट्टा ने गांव में शासकीय आदिवासी बालक सीनियर छात्रावास का निरीक्षण किया। व्यवस्थाएं अच्छी पाई गई, इसके बाद कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय का निरीक्षण किया। वहां व्यवस्थाओं का जायजा लिया, किचन देखा, उसी परिसर में छोटे बालकों के लिए संचालित विशेष अध्ययन केंद्र देखा केंद्र में शालात्यागी बच्चों को दाखिल करके अध्ययन की व्यवस्था की गई है। इसका संचालन जिला शिक्षा केंद्र द्वारा किया जाता है। सीईओ श्री केरकेट्टा ने केंद्र में अध्ययनरत अरविंद, गौरव, राजू, गोपाल सहित 8 ऐसे बालक जिनके माता-पिता नहीं है, उनको रतलाम में किसी शासकीय हॉस्टल में दाखिल करवाने के लिए निर्देश दिए। इसके अलावा अधिकारियों द्वारा उचित मूल्य दुकानों, पशु चिकित्सालय, आंगनवाड़ी आदि का भी निरीक्षण किया गया।
Trending
- रतलाम: संत रविदास जयंती से निकलेगी विकास यात्राएं – विधायक चेतन्य काश्यप ने ली विधानसभा के भाजपा मंडलों की बैठक
- रतलाम: यह खबर है जरूरी-मरम्मत कार्य के कारण डाट की पुलिया से 12 दिनों तक आवागमन रहेगा बंद
- रतलाम पुलिस के 21 अधिकारी , कर्मचारियों को मिले केन्द्रीय गृह मंत्रालय के अति उत्कृष्ट एवं उत्कृष्ट सेवा पदक
- उज्जैन के नवागत कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने पदभार ग्रहण किया, पहले लिया भगवान महाकालेश्वर का आशीर्वाद
- रतलाम: यदि किसी पात्र हितग्राही को पट्टा नहीं मिला तो तहसीलदार या नायब तहसीलदार होंगे सस्पेंड,मुख्यमंत्री आवासीय भू अधिकार योजना की समीक्षा में कलेक्टर ने दिए निर्देश
- रतलाम: डीजे वाहन की चपेट में आने से 8 वर्षीय बालक की मौत, वाहन चालक भागकर थाने पहुंचा, थाने के बाहर पहुची भीड़ द्वारा चालक को उनके हवाले करने की मांग, पुलिस ने समझाइश देकर स्थिति को किया नियंत्रित
- रतलाम: फोरलेन पर हुआ हादसा, वाहनों में हुई टक्कर के बाद कार में लगी आग
- भोपाल: प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 11 आईएएस के स्थानांतरण, रतलाम कलेक्टर रहे कुमार पुरुषोत्तम बने उज्जैन कलेक्टर