रतलाम-जावरा,18 जनवरी 2020 । जावरा औद्योगिक थाना क्षेत्र के ग्राम आक्याबेनी में बिती रात जमीन विवाद को लेकर एक परिवार पर पांच लोगो ने हथियारों से हमला कर दिया ,जिसमें चार लोग जख्मी हो गए। घायलों को जावरा अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जावरा औद्योगिक थाना पुलिस के अनुसार ग्राम आक्याबेनी निवासी मोहन तथा बालू के बीच में जमीन को लेकर पुरानी रंजिश चली आ रही थी। रात में करीब 10.30 बजे दोनो परिवार के बीच जमीन संबंधी विवाद को लेकर कहासुनी हो गई। मामला इतना बढ गया कि आरोपी बालु पिता नानाराम और उसके परिवार के ललित,गुडडु, कालू तथा दिनेश ने मिलकर फरियादी मोहन के घर पर हमला कर दिया और घर में घुसकर फरसा, राड आदि से जमकर मारपीट की जिसमें राहुल को फरसा लगा वहीं परिवार के अन्य सदस्यों को गंभीर चोटे लगी। सूचना मिलते ही ओद्योगिक थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल राहुल पिता मोहन उसकी मां कलाबाई, बहन नंदाबाई, तथा भाई अमरू को शासकीय जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने रात में आरोपियों के घर दबिश दी लेकिन वे घर से भाग निकले। पुलिस ने राहुल की रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ धारा 147, 148, 149, 450, 294, 323, 506, 307 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।
थडोदा में काका भतीजा का परिवार जमीन विवाद में झगड़ पडे
जावरा थाने के ग्राम थडोदा में जमीन विवाद कोलेकर काका भतीजा का परिवार आमने सामने हो गए और दोनो ही परिवारों ने एक दूसरे के साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी।
पुलिस के अनुसार ग्राम थडोदा निवासी भुवान पिता पूनाजी उम्र 58 साल ओर उसके भतीजे कारू पिता मांगु के बीच जमीन विवाद को लेकर रंजिश चली आर ही थी। काका भुवान ने आरोप लगाया कि रात में वह अपने घर की ओर जा रहा था तभी भतीजे कारू सवज रामीबाई पति रमेश, शगुनबाई पति कारूलाल ने उसका रास्ता रोका ओर जमीन विवाद को लेकर मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी वहीं कारू ने आरोप लगाया कि उसके काका भुवान उसका लडका हिम्मत ने उसके साथ गाली गलोच कर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने इस मामले में दोनो पक्षों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।
Trending
- रतलाम: कैन्द्र सरकार की नीतियों के खिलाफ कांग्रेस ने किया धरना-प्रदर्शन
- रतलाम: सरकार की नीतियों से चिकित्सक असंतुष्ट, मांगे नहीं मानी तो आंदोलन, हड़ताल सब करेंगे। चिकित्सक संपर्क यात्रा पहुंची रतलाम, पत्रकार वार्ता में यात्रा संयोजकों ने कहीं यह बातें
- इंदौर:कांग्रेस नेता के बेटे का फिरौती के लिए अपहरण कर की हत्या
- रतलाम: भाजयुमो द्वारा विधानसभा स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन
- रतलाम: संत श्री रविदास जयंती के अवसर पर विकास यात्रा के तहत जिला स्तरीय कार्यक्रम जावरा में आयोजित हुआ, विधायक डा. पाण्डेय ने रथ को हरी झण्डी दिखाकर विकास यात्रा की शुरूआत की, रथों को हरी झंडी दिखाई गई, लगभग 55 लाख रुपए के निर्माण कार्यों के लोकार्पण शिलान्यास हुए
- रतलाम: कर सलाहकार परिषद एवं रतलाम सीए शाखा ने बजट 2023 पर की परिचर्चा, नए प्रावधानों की दी जानकारी
- उज्जैन प्रेस क्लब द्वारा नवागत कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम का स्वागत और पूर्व कलेक्टर आशीष सिंह को दी गई विदाई, कलेक्टर श्री पुरुषोत्तम ने कहा- समन्वय के साथ करेंगे शहर का विकास
- रतलाम: राॅयल हाॅस्पिटल द्वारा 100 निःशुल्क चिकित्सा शिविर के महाअभियान का बड़ोदिया शिविर सम्पन्न, 312 मरीजों की हुई जाँच,गंभीर मरीजो का घर जाकर चिकित्सकों ने किया ईलाज