रतलाम,28फरवरी(खबरबाबा.काम)/ गुम और चोरी हुए मोबाइल को बरामद कर उन्हे उनके असली मालिकों को सौंपने के लिए रतलाम पुलिस द्वारा चलाए गए विशेष अभियान में पुलिस ने साढे पांच लाख रुपए से अधिक किमत के 46 मोबाइल और बरामद किए है।
रतलाम पुलिस की माने तो जनवरी 2019 से अब तक 29 लाख रुपए से अधिक मूल्य के कुल 228 मोबाइल पुलिस बरामद कर उनके असली मालिकों को सौंप चुकी है। शुक्रवार शाम को भी बरामद मोबाइल को नए पुलिस कंट्रोल रुम पर एसपी गौरव तिवारी द्वारा उनके मालिकों को सौंपा गया। अपना खोया मोबाइल पाकर सभी के चेहरे खिल उठे और सभी ने पुलिस को उनके इस प्रयास के लिए धन्यवाद दिया।
शुक्रवार शाम को नए पुलिस कंट्रोल रुम पर एसपी गौरव तिवारी ने बरामद मोबाइलों को सौंपा। एसपी गौरव तिवारी ने बताया कि अभियान में 46 मोबाइल और बरामद किए गए है। पुलिस के अनुसार के गुम एंव चोरी गये मोबाईलों की जांच में अधिकांश मोबाईलों में गुम होने संबंधी तथ्य सामने आए हैं।
अन्य राज्यों से भी मिले मोबाइल
पुलिस के अनुसार गुम हुए मोबाईल मध्य प्रदेश सहित अन्य राज्यों से भी बरामद किये गये हैं। सभी मोबाईल अलग-अलग व्यक्तियों से प्राप्त हुए हैं एवं उनके द्वारा बताया गया कि मोबाईल उन्हें रोड पर गिरा मिला जिसे उनके द्वारा अज्ञानतावश उपयोग करना बताया । पुलिस जांच में सहयोग करने पर पुलिस ने इन लोगों को भविष्य में गुम मोबाईल प्राप्त होने पर निकटम थाने पर जमा करवाने की समझाईश दी ।
इनकी रही भूमिका
अभियान के तहत सायबर सेल के आरक्षक बलराम पाटीदार, विपुल भावसार,मनमोहन शर्मा की महत्वपूर्ण भूमिका एवं थाना औक्षेत्र जावरा के प्रआर. अशोक चौहान , थाना जावरा शहर के आर. दिपक भूरिया आर रूघनाथ, आर.बालकृष्ण चंदेल थाना पिपलौदा के आर विजय रामावत, थाना औक्षेत्र रतलाम के आर हेमेन्द्र सिंह राठौर थाना माणकचौक के आर रोशन राठौर,थाना ताल के उनि रामचन्द्र खड़िया , आर शिव परमार, थाना रावटी के आर शिवराम मोर्य , थाना सैलाना के आर मनोहर नागदा , थाना बड़ावदा आर. कमल सिंह बघेल, थाना सरवन के उनि. जितेन्द्र चौहान की गुम हुए मोबाईल बरामदगी में सहयोगी भूमिका होने से पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी द्वारा इन्हें नगद पुरूस्कार से पुरूस्कृत किये जाने की घोषणा की है।
Trending
- रतलाम: संगठन एप्प का अधिक से अधिक उपयोग करने का आव्हान,भाजपा सूरजमल जैन मंडल की बैठक सम्पन्न
- रतलाम: डॉ. एम.बी.शर्मा नर्सिंग महाविद्यालय की लेम्प लाईटिंग सेरेमनी आयोजित
- एक ही समय पर 3 विमान क्रैश, भरतपुर में चार्टर्ड प्लेन तो मुरैना में सुखोई-मिराज ने खोया नियंत्रण
- रतलाम:महाराजा रतनसिंह अलंकरण सम्मान समारोह के साथ हास्य और वीर रस की बहेगी बयार,अखिल भारतीय विराट कवि सम्मेलन आज
- कब सुनोगे सरकार: अवैध कॉलोनी में अनुमति देने की तैयारी,इधर वैध कॉलोनी में रह रहे हजारों लोगों को नामांतरण,लीज बढ़ाने और निर्माण अनुमति देने से इंकार, विभाजित प्लाट और मकान धारक हजारों परिवार हो रहे परेशान, सीएम की घोषणा के बाद भी आदेश नहीं हुए जारी
- रतलाम:पार्टी कार्यालय में भाजपा की जिला बैठक सम्पन्न,जिला भाजपा प्रभारी श्री पांण्डेय ने कहा-नेतृत्व पर विश्वास करना ही संगठन का मूल मंत्र,सांसद श्री डामोर, विधायक श्री काश्यप व श्री मकवाना रहे मौजूद
- Budget 2023: वेतनभोगियों को बजट में राहत मिलना तय! इनकम टैक्स व्यवस्था में हो सकते हैं बदलाव
- रतलाम: गण और तंत्र विकास की धुरी: डॉ. गोस्वामी, आयुष ग्राम में मनाया गया गणतंत्र दिवस पर्व