रतलाम 7 अप्रैल 2020/ खाद्य विभाग के दल ने सिद्बि विनायक कालोनी में एक नमकीन फर्म का निरीक्षण कर कार्यवाही की। दल में श्री आर.आर.सोलंकी, श्रीमती ज्योति बघेल व दिनदयाल थाने के जवान भी उपस्थित थे।
दल ने सिद्बि विनायक कालोनी में फर्म नवकार नमकीन का निरीक्षण कर नमूने संग्रहण की कार्रवाही कर दो नमूने नवकार सेव व पाम आईल लुज लिया गया। पाम आईल 360 किलोग्राम (कुल कीमत रुपये 30060) की जब्ती की जाकर कारोबारकर्ता की अभिरक्षा मे दिया गया तथा खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम 2006 के तहत नियम व विनिमय 2011के तहत बिना पंजीयन/लायसेंस धारा 31 के तहत परिसर सील किया हैं।