रतलाम 5 अप्रैल 2020/ प्रबंधक दुग्ध संयंत्र ने बताया कि दुग्ध संयंत्र रतलाम द्वारा शहर में घर-घर दूध पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। इसके लिए रतलाम शहर में स्थित समस्त सांची पार्लर संचालकों को अपने-अपने क्षेत्र में घर-घर जाकर दूध पहुंचाने हेतु निर्देशित किया गया है। इसके अलावा दो वाहन अलग से लगाए गए हैं जो उपभोक्ताओं को घर तक दूध एवं दूध पदार्थ पहुंचाने का कार्य करते हैं।
यदि किसी उपभोक्ता को दूध अथवा दुग्ध पदार्थ की आवश्यकता हो तो वह निम्न फोन नम्बर पर सम्पर्क कर अपनी दूध अथवा दुग्ध पदार्थ की मांग दे सकते हैं। दुग्ध संयंत्र द्वारा उपभोक्ताओं को घर तक दूध पहुंचाने की व्यवस्था की जाएगी। सांची डेयरी द्वारा उपलब्ध कराए जाने वाले दूध एवं दुग्ध पदार्थों की सूची निम्नानुसार है –
गोल्ड 500 मिली. 24 रुपए, शक्ति 500 मिली. 25 रुपए, न्यू चाह 1 ली. 42 रुपए, घी 1 लीटर 520 रुपए, घी 500 मिली. 265 रुपए, श्रीखण्ड 100 मिली. 25 रुपए, लस्सी 200 मिली. 25 रुपए, छेना रबडी 500 मिली. 30 रुपए, सादा दही 100 मिली. 10 रुपए, पेडा 250 ग्राम 90 रुपए, पेडा 500 ग्राम 170 रुपए, पनीर 250 ग्राम 75 रुपए, पनीर 500 ग्राम 145 रुपए, सादा मट्ठा 600 मिली. 12 रुपए, नमकीन मट्ठा 200 मिली. 10 रुपए।
उपभोक्ता निम्नलिखित मोबाइल नम्बर श्री आर.के. झा (प्रबंधक) 9827440256, श्री धर्मेन्द्र धाकडे (विपणन) 8319630904, श्री एन.के. शर्मा (विपणन) 9893894349 तथा श्री सुरेश कनारची 7000475626 पर सुबह 9.00 से शाम 5.00 बजे तक अपनी मांग दे सकते हैं। मांग के लिए अपना नाम, मोबाइल नम्बर एवं पता देना अनिवार्य है।
Trending
- रतलाम: घर में घुसकर 570 रुपए और मोबाइल लूटने के आरोपी को 7 वर्ष का सश्रम कारावास
- रतलाम: पश्चिम रेलवे महाप्रबंधक का रतलाम मंडल दौरा- रेल सुविधा के विस्तार के लिए सौंपा ज्ञापन
- रतलाम: रुपए के लिए चाकू से हमला करने के दो आरोपियों को पांच-पांच वर्ष का सश्रम कारावास
- रतलाम: अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत द्वारा रॉयल कॉलेज में – ग्राहक ई-पंचायत फायदेमंद विषय पर कार्यक्रम सम्पन्न
- प्रधानमंत्री फसल बीमा कार्यक्रम 11 दिसम्बर तक
- रतलाम: जावरा विधायक डॉ राजेंद्र पांडे ने भोपाल जाकर की मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात, प्रचंड जीत पर दी बधाई
- रतलाम: विशिष्ट विद्यालयों में प्रवेश के लिए 6 दिसंबर से आवेदन भरे जाएंगे
- रतलाम: यह खबर है काम की-अप्रैल 2019 के पहले खरीदा है दो पहिया या चार पहिया वाहन तो 15 दिसंबर से पूर्व करा ले यहां काम, नहीं तो होगी कार्रवाई