रतलाम 5 अप्रैल 2020/ प्रबंधक दुग्ध संयंत्र ने बताया कि दुग्ध संयंत्र रतलाम द्वारा शहर में घर-घर दूध पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। इसके लिए रतलाम शहर में स्थित समस्त सांची पार्लर संचालकों को अपने-अपने क्षेत्र में घर-घर जाकर दूध पहुंचाने हेतु निर्देशित किया गया है। इसके अलावा दो वाहन अलग से लगाए गए हैं जो उपभोक्ताओं को घर तक दूध एवं दूध पदार्थ पहुंचाने का कार्य करते हैं।
यदि किसी उपभोक्ता को दूध अथवा दुग्ध पदार्थ की आवश्यकता हो तो वह निम्न फोन नम्बर पर सम्पर्क कर अपनी दूध अथवा दुग्ध पदार्थ की मांग दे सकते हैं। दुग्ध संयंत्र द्वारा उपभोक्ताओं को घर तक दूध पहुंचाने की व्यवस्था की जाएगी। सांची डेयरी द्वारा उपलब्ध कराए जाने वाले दूध एवं दुग्ध पदार्थों की सूची निम्नानुसार है –
गोल्ड 500 मिली. 24 रुपए, शक्ति 500 मिली. 25 रुपए, न्यू चाह 1 ली. 42 रुपए, घी 1 लीटर 520 रुपए, घी 500 मिली. 265 रुपए, श्रीखण्ड 100 मिली. 25 रुपए, लस्सी 200 मिली. 25 रुपए, छेना रबडी 500 मिली. 30 रुपए, सादा दही 100 मिली. 10 रुपए, पेडा 250 ग्राम 90 रुपए, पेडा 500 ग्राम 170 रुपए, पनीर 250 ग्राम 75 रुपए, पनीर 500 ग्राम 145 रुपए, सादा मट्ठा 600 मिली. 12 रुपए, नमकीन मट्ठा 200 मिली. 10 रुपए।
उपभोक्ता निम्नलिखित मोबाइल नम्बर श्री आर.के. झा (प्रबंधक) 9827440256, श्री धर्मेन्द्र धाकडे (विपणन) 8319630904, श्री एन.के. शर्मा (विपणन) 9893894349 तथा श्री सुरेश कनारची 7000475626 पर सुबह 9.00 से शाम 5.00 बजे तक अपनी मांग दे सकते हैं। मांग के लिए अपना नाम, मोबाइल नम्बर एवं पता देना अनिवार्य है।
Trending
- रतलाम: श्री गुरु तेग बहादुर पब्लिक प्राथमिक व माध्यमिक स्कूल शास्त्री नगर का वार्षिक खेल व सांस्कृतिक समारोह संपन्न
- रतलाम: पुलिस की सराहनीय पहल-सीएम हेल्पलाइन की शिकायत के निराकरण के लिए लगाया जिला स्तरीय शिविर…. एक साथ बैठे एसपी, एएसपी सहित रतलाम जिले के समस्त पुलिस अधिकारी, 200 से अधिक शिकायतों का निदान, एसपी अमित कुमार ने शिविर के पहले बैठक लेकर कहा- थाने पर ही होगी सुनवाई तो नहीं होगी सीएम हेल्पलाइन की शिकायतें
- रतलाम: खेत पर सोए व्यक्ति की हत्या, हत्यारों ने हाथ पैर भी तोड़ दिए… एएसपी,FSL सहित पुलिस अधिकारी पहुंचे मौके पर, पुलिस की जांच जारी, डॉग स्क्वाड को भी बुलाया
- रतलाम: डीजीपी सुधीर सक्सेना द्वारा दिशा लर्निंग सेंटर रतलाम का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया वर्चुअल शुभांरभ,पूर्व से संचालित सुविधाओं का किया अवलोकन… पुलिस परिवार के बच्चों को प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी में मिलेगी मदद
- एसा भी होता है… अपनी लकी कार को कबाड़ में देने की बजाय धूमधाम से कुछ इस तरह दी अंतिम विदाई, कार्यक्रम में किए चार लाख खर्च, 2 हजार लोगों को किया आमंत्रित
- रतलाम: 25 हजार के इनामी बदमाश (कंजर) को पकड़ने में मिली पुलिस को सफलता, लूट और फायरिंग की वारदातें भी कबूली
- रतलाम: बाइक सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े महिला के गले से चेन लूटी, माणकचौक थाना अंतर्गत मोहन टॉकीज क्षेत्र के पास की घटना
- रतलाम: एसपी अमित कुमार के निर्देश पर मादक पदार्थों का सेवन करने वाले लोगों पर कार्रवाई-12 लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज, पकड़े गए लोगों में अधिकांश युवा, पूछताछ में पुलिस को मिली नशे के सौदागरों के बारे में कई जानकारी…. आपस में झगड़ने लगे नशेड़ी तो पुलिस ने की प्रतिबंधात्मक कार्रवाई