Oscar 2023:फिल्म ‘आरआरआर’ के गाने नाटू-नाटू ने ऑस्कर अवॉर्ड जीत लिया है. इस गाने ने बेस्ट ऑरिजनल अवॉर्ड जीता है. निर्देशक राजामौली की इस फिल्म ने भारतीय को फिर से गौरव से भर दिया है. नाटू-नाटू की इस सफलता के पीछे एम एम कीरावनी हैं, जो स्टेज पर ये पुरस्कार लेने पहुंचे. ‘नाटू-नाटू’ ने 95वें अकादमी अवॉर्ड में टेल इट लाइक ए वूमेन के अपलॉज, टॉप गन: मैवरिक के होल्ड माई हैंड, ब्लैक पैंथर: वकांडा फॉरएवर के लिफ्ट माई अप और एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वंस के दिस इज ए लाइफ गानों को इस रेस में पछाड़ दिया है.
म्यूजिक कंपोजर एमएम कीरवानी के इस गाने को ऑस्कर अवॉर्ड्स में परफॉर्म भी किया गया है. एमएम कीरवानी इससे पहले भी अपने काम के लिए लोगों का दिल और पुरस्कार दोनों जीत चुके हैं. उन्हें फिल्म ‘मगधीरा’ और ‘बाहुबली 2’ के लिए भी हिट साउंडट्रैक के लिए पुरस्कार जीते हैं. बता दें कि कीरवानी को भारत सरकार द्वारा पद्म श्री से भी सम्मानित किया जा चुका है.