रतलाम,31मार्च(खबरबाबा.काम)। वाहन चोरी की वारदाते थम नहीं रही है। महूरोड पर अंडरब्रिज के पास से वाहन चोर बाइक चुरा ले भागे वहीं जावरा पुलिस ने भी वाहन चोरी के दो अलग-अलग अपराध कायम किए है।
बिलपांक थाने के गांव रामपुरिया रहवासी अनिल मुनिया की बाइक रतलाम में महूरोड अंडरब्रिज के पास होटल के सामने से चोरी हो गई। फरियादी बाइक से महूरोड गया था। रात साढ़े आठ बजे के लगभग बाइक अंडरब्रि के पास होटल के सामने खड़ी कर गया और आधे घंटे में वापस लौटा तो नदारत पाया। अनिल ने आसपास काफी तलाश की लेकिन कहीं कोई पता नहीं चल पाया। फरियादी ने बताया कि वाहन चोरी की घटना 20 फरवरी की रात की है।स्टेशनरोड पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर अज्ञात के खिलाफ वाहन चोरी का अपरा कायम किया है।
इसेक अलावा जावरा औद्योगिक क्षेत्र पुलिस ने भी वाहन चोरी के दो अपराध कायम किए है। नीमन चौकड़ी एटलेन से अज्ञात व्यक्ति मांगीलाल कटारा निवासी बंजली रतलाम की बाइक चुरा ले गया। वहीं पुष्करलाल नंदलाल निवासी रोजाना की बाइक भी अज्ञात व्यक्ति चुरा ले गया। फरियादी ने पुलिस मे थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि बाइक अरनियापीथा मंडी गेट रोजाना रोड पर खड़ी थी कि वाहन चोर चुरा ले भागा।
बिजली खम्बे भी चोरी- इसी थाने में टाटानगर रतलाम हाल मुकाम सब स्टेशन चौरासी बड़ायला ग्रिड जावरा के अमित ने दो लोहे के बिजली खम्बे चोरी जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई है।