रतलाम,5जुलाई(खबरबाबा.काम)। शहर में नशे के फैलते कारोबार और लगातार ध्यान आकर्षण के बाद भी कार्रवाई नहीं होने पर आज हजारों लोग सड़कों पर उतर आए। विभिन्न संगठनों और राजनीतिक दलों के लोगों ने एकजुट होकर गांधीवादी तरीके से मौन जुलूस निकाला। भाजपा और कांग्रेस के नेता भी इस जुलूस में शामिल हुए।
शहर में ड्रग्स खासकर एमडी के फैलते कारोबार और युवाओं की इसकी चपेट में आने को लेकर कुछ दिनों पूर्व युवाओं ने दो बत्ती क्षेत्र में प्रदर्शन कर पुलिस प्रशासन से इस मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की थी और इसके लिए 7 दिन का समय दिया था। इस प्रदर्शन के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं होने के बाद आज शहर में मौन जुलूस का आह्वान किया गया।
इस जुलूस में विभिन्न संगठनों के साथ ही कांग्रेस और बीजेपी के नेता भी शामिल हुए। हजारों की संख्या में लोग नशे के खिलाफ लिखी तख्तियां लेकर धान मंडी पहुंचे। यहां विभिन्न संगठनों से जुड़े लोगों ने नशे के खिलाफ अपनी बात रखी। इसके बाद धान मंडी क्षेत्र से मौन जुलूस शुरू हुआ जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं एवं पुरुष शामिल हुए। शहर के विभिन्न मार्गो से होता हुआ मौन जुलूस पुनः धान मंडी पहुंचकर समाप्त हुआ।
इस दौरान प्रमुख रूप से हिंदू जन चेतना मंच के राजेश कटारिया, आशीष सोनी,राम बाबू शर्मा, पूर्व महापौर शैलेंद्र डागा, भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष बजरंग पुरोहित, भाजपा जिला महामंत्री निर्मल कटारिया, प्रदीप उपाध्याय, कांग्रेस नेता पारस सकलेचा, प्रकाश प्रभु राठौड़,प्रितेश गादिया,सराफा व्यापारी विनोद मूणत, कीर्ति बड़जात्या, प्रकाश लोढ़ा, पार्षद परमानन्द योगी, रणजीत टांक, योगेश पापटवाल, गौरव मुणत, विशाल शर्मा,मंडल अध्यक्ष आदित्य डागा, अनुज शर्मा,यतेंद्र भारद्वाज, श्रीमती अनीता कटारिया अदिति दवेसर, प्रीति सोलंकी सहित हजारों महिलाएं एवं पुरुष शामिल रहे।