रतलाम, 16 मार्च(खबरबाबा.काम)। औद्योगिक क्षेत्र में सड़क और नाली निर्माण के लिए सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री चेतन्य काश्यप ने 4 करोड़ 84 लाख रूपए की राशि स्वीकृत की है। उक्त राशि स्वीकृत होने से अब निर्माण एजेंसी लघु उद्योग निगम द्वारा निर्माण कार्य की शुरूआत की जाएगी।
उद्योगपतियों द्वारा क्षेत्र में सीमेंट कांक्रीट सड़क निर्माण की मांग मंत्री श्री काश्यप से की गई थी, जिस पर संज्ञान लेते हुए उक्त कार्य की योजना तैयार कर उसे अमलीजामा पहनाया गया है।
मंत्री श्री काश्यप ने बताया कि औद्योगिक क्षेत्र में सड़क और नाली निर्माण के लिए शासन को 14 करोड़ रूपए का प्रस्ताव मिला था, जिसे प्रशासनिक स्वीकृति मिल चुकी है। अब पहली किश्त के रूप में 4 करोड़ 84 लाख रूपए की राशि स्वीकृत कर दी गई है। निर्माण कार्य के लिए पूर्व में योजना स्वीकृत होने के साथ ही इस कार्य के लिए 9 करोड़ 32 लाख रूपए के टेंडर जारी किए गए है। राशि स्वीकृत होने के बाद औद्योगिक क्षेत्र में अब सड़क और नाली निर्माण का कार्य शुरू होगा। सड़क और नाली निर्माण होने से उद्योगपतियों को राहत मिलेगी और उनकी फैक्टरी तक भारी वाहनों की आवाजाही भी आसान हो सकेगी।