खंडवा,21जून(खबरबाबा.काम)। मध्य प्रदेश के खंडवा में तेज कंपन के साथ भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं।
रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.6 मापी गई है। हालांकि, इस दौरान किसी भी तरह के नुकसान की कोई खबर फिलहाल नहीं। सेंटर पर सिस्मोलॉजी के मुताबिक शुक्रवार 21 जून की सुबह 9 बजकर 4 मिनट के करीब भूकंप आया। नेशनल सेंटर पर सिस्मोलॉजी के मुताबिक इसका केंद्र जमीन में लगभग 10 किलोमीटर की गहराई में था, जो टेक्टोनिक प्लेट्स में हलचल को दर्शाता है।
बता दें कि खंडवा जिले के कई इलाकों में शुक्रवार की सुबह अचानक भूकंप के झटके मेहसूस किए गए हैं। भूकंप के झटके मेहसूस होने के चलते अचानक लोग देहशत में आ गए और देखते ही देखते घबराकर लोग घरों से बाहर निकलकर सड़कों पर आकर खड़े हो गए।
इससे पहले 11 जून को मध्य प्रदेश के ही बैतूल जिले में भूकंप के झटके मेहसूस किए गए थे। दोपहर में ताप्ती नदी के किनारे अचानक से कंपन मेहसूस किया गया था। यह कंपन इतना तेज था कि कुछ घरों की दीवारों में दरारें तक आ गईं थीं। धरती हिलते ही लोग डर गए और घरों से निकलकर बाहर आ गए थे।