रतलाम, 1जुलाई (खबरबाबा.काम)। रतलाम झाबुआ संसदीय क्षेत्र के अलीराजपुर जिले से दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है। यहां एक गांव में सोमवार सुबह पति-पत्नी और तीन बच्चों के शव फांसी के फंदे पर लटके मिले हैं। घटना की जानकारी मिलते ही एसपी राजेश व्यास एवं एफएसएल टीम मौके पर पहुंच गई है। पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार घटना अलीराजपुर जिले के सांडवा थाना क्षेत्र के राउड़ी गांव की है। पुलिस ने बताया कि यहां राकेश पिता जागर सिंह, उसकी पत्नी ललिता, बेटी लक्ष्मी, बेटा प्रकाश और अक्षय के शव घर में ही फंदे पर लटके मिले। राकेश के चाचा सुबह घर पहुंचे तो इसकी जानकारी लगी। इसके बाद सांडवा थाना पुलिस को सूचना दी गई। पोस्टमार्टम के लिए शवों को आलीराजपुर जिला अस्पताल लाया जा रहा है।एसपी राजेश व्यास समेत पुलिस के आला अधिकारी मौके पर हैं।
आस पड़ोस के लोगों का कहना है कि राकेश खेती का काम करता था। परिवार किसी परेशानी में था ऐसी जानकारी पड़ोसियों को नहीं है। घटना के बाद से गांव में शोक का माहौल है। पुलिस सभी एंगल से मामले की जांच कर रही है।