रतलाम,5अगस्त(खबरबाबा.काम)। जिले के आलोट में सोमवार को खेत में काम कर रहे पिता- पुत्र की करंट लगने से मौत हो गई। खेत मे काम कर रहे बेटे को करंट लगने पर बचाने के लिए गए पिता भी करंट की चपेट मे आ गए।करंट लगने से पिता पुत्र दोनो की मौत हो गई।
घटना सोमवार शाम करीब चार बजे की है। आलोट तहसील के ग्राम बदनावरा निवासी लालसिंह और उसका पुत्र महेंद्र सिंह के साथ खेत पर गया था। खेत पर लालसिंह का पुत्र महेंद्र खेत मे ख़डी सोयाबीन की फसल दवा का छिड़काव करने लगा। इसी दौरान खेत के ऊपर से जा रही बिजली की लाइन का एक तार पूर्व से ही टूट कर गिरा हुआ था।उस तार से महेंद्रसिंह छू गया जिससे उसे करंट लगा। उसका शोर सुनकर खेत किनारे बैठे उसके पिता लालसिंह दौड़ कर उसके पास पहुचे और उसे बिजली के तार से छुड़ाने का प्रयास किया। इस प्रयास मे उन्हें भी बिजली का करंट गया।
करंट लगने से पिता पुत्र झुलस गए।उनके खेत के आसपास वाले खेतो मे काम कर रहे अन्य लोगो ने उनका शोर सुना तो मोके पर पहुचे। दोनों को इलाज के लिए आलोट हॉस्पिटल लेकर आए, जहां चिकित्सकों ने पिता पुत्र को मृत घोषित कर दिया। घटना से बदनावारा गांव मे शोक छा गया।