रतलाम,10सितम्बर(खबरबाबा.काम)। प्रताप नगर ब्रिज पर महिला से सोने का मंगलसूत्र झपट कर भागने वाले बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
जानकारी के अनुसार फरियादिया शिवानी पति रजनीश तिवारी निवासी प्रतापनगर रतलाम ने रिपोर्ट किया था कि वह 28 अगस्त को दुपहिया से ननंद को लेने के लिये जा रही थी। प्रतापनगर ब्रीज के ऊपर पीछे से दुपहिया पर कोई अज्ञात व्यक्ति आया और गले से सोने का मंगलसुत्र झपटकर भाग गया। रिपोर्ट पर से धारा 304 बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया ।
प्रकऱण की गंभीरता को दृष्टीगत रखते हुए एसपी राहुल कुमार लोढा, अति. पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा के निर्देशन मे एवं सीएसपी अभिनव बारंगे के मार्गदर्शन मे निरीक्षक दिनेश भोजक थाना प्रभारी थाना स्टेशन रोड के नेतृत्व मे उनि कुलदीप देथलिया, उनि शांतिलाल चौहान, प्रआर. मनोज पाण्डेय,आर. राजेश परिहार,आर. हर्षल शर्मा की टीम का गठन कर माल मुल्जिम की पतारसी हेतु लगाया गया । दौराने विवेचना मुखबीर की सूचना पर आरोपी गोविन्दा उर्फ कल्लु कुमार पिता अशवंत कुमार पासवान उम्र 23 वर्ष निवासी रंगतालाब नई बस्ती कोटा राजस्थान को आनंद माल प्रतापनगर बायपास रोड से गिरफ्तार कर पुछताछ की गई । आरोपी गोविन्दा द्वारा बताया गया कि मेने प्रतापनगर मे महिला से लुटा सोने का मंगलसुत्र को शाखरुख निवासी रंगतालाब कोटा थाना रेल्वे कालोनी कोटा राजस्थान को 30 हजार रुपये मे बेंच दिया था। पुलिस ने गोविंद को गिरफ्तार कर लिया है।