रतलाम: नशे के सौदागरों के खिलाफ पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई – 2 माह में साढ़े 3 करोड़ से अधिक का मादक पदार्थ जब्त… कानुन के शिकंजे में आए नशे के कारोबार से जुड़े 63 लोग
रतलाम: नशे के सौदागरों के खिलाफ पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई – 2 माह में साढ़े 3 करोड़ से अधिक का मादक पदार्थ जब्त… कानुन के शिकंजे में आए नशे के कारोबार से जुड़े 63 लोग
(सौरभ कोठारी)
रतलाम, 29नवम्बर(खबरबाबा.काम)। पिछले दो माह में रतलाम पुलिस ने एसपी अमित कुमार के निर्देश पर नशे के सौदागरों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई कर हड़कंप मचा दिया है। दो माह में पुलिस ने 3.50 करोड़ से अधिक का मादक पदार्थ जप्त किया है। 35 प्रकरण दर्ज करते हुए 63 लोगों के खिलाफ कार्रवाई भी की है।
जिले में अपनी पदस्थापना के बाद से ही एसपी अमित कुमार नशे के सौदागरों के खिलाफ अभियान चलाए हुए हैं। एसपी ने जिले के सभी राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को एएसपी राकेश खाखा के मार्गदर्शन में अभियान चलाकर अवैध मादक पदार्थ के क्रय विक्रय एवं परिवहन के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया है।
अभियान के तहत दिनांक 01 अक्टूबर से अभी तक जिले भर के सभी थानों पर एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत कुल 35 प्रकरण दर्ज कर 63 आरोपियों के विरुद्ध कारवाई की गई। अभियान के तहत 1338 किलो डोडाचूरा कीमती 27,59,500 रुपए, 28 ग्राम ब्राउन शुगर कीमती 78,000 रुपए, 3 किलो 279 ग्राम एम डी कीमती 3,25,44000 रुपए, 3 किलो 647 ग्राम गांजा कीमती 35,200 रुपए, अफीम 450 ग्राम कीमती 30,000 रुपए सहित कुल मशरूका कीमती 03 करोड़ 58 लाख 96 हजार 700 रुपए का जप्त किया गया।
एसपी अमित कुमार ने बताया कि अवैध मादक पदार्थ के विरुद्ध रतलाम पुलिस का अभियान लगातार जारी रहेगा।