रतलाम: एसपी अमित कुमार के निर्देश पर नशे के सौदागरों के खिलाफ कार्रवाई जारी- MD के साथ दो युवकों को किया गिरफ्तार
रतलाम, 25दिसम्बर(खबरबाबा.काम)। एसपी अमित कुमार के निर्देश पर जिले में नशे के सौदागरों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है। रिंगनोद पुलिस ने 100 ग्राम एमडी के साथ दो युवकों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
जिले में अवैध मादक पदार्थ तस्करो के विरूद्ध चल रहे अभियान के तहत एसपी अमित कुमार द्वारा सभी थाना प्रभारीयो को प्रभावी कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है। इसी तारत्मय में एएसपी राकेश खाखा एवं एसडीओपी जावरा(ग्रामीण) शक्ति सिंह चौहान के मार्गदर्शन में थाना रिंगनोद क्षेत्र में कार्यवाही हेतु थाना प्रभारी रघुनाथ मेहड़ा के नेतृत्व में टीम गठित की गई ।
टीम के ढोढर चौकी प्रभारी उनि सत्येन्द्र रघुवंशी एवं सउनि राधेश्याम मीणा द्वारा महू-नीमच फोरलेन, बरखेड़ी फंटा ढोढर पर कार को रोककर तलाशी ली। कार में से अवैध मादक पदार्थ 100 ग्राम MD ड्रग किमती 10 लाख रूपये की तस्करी करते दो तस्कर समीर उर्फ राजा व दाऊद को गिरफ्तार किया।
उक्त मामले में थाना रिंगनोद धारा- 8/22 NDPS एक्ट का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया । आऱोपीगण से जप्त MD ड्रग्स के स्त्रोत के संबंध में पूछताछ की जा रही है।आरोपीगण को न्यायालय में पेश किया जाएगा तथा प्रकरण में संलिप्त अन्य आरोपीयों की तलाश की जावेगी।
इनकी रही सराहनीय भुमिका