रतलाम: एसपी अमित कुमार ने स्वयं दुकानदारों के पास जाकर पूछा- बताइए क्या समस्या है?-सुबह-सुबह अधिकारियों के साथ बाजार में निकले एसपी…. सागोद रोड के निर्माणाधीन ब्रिज सहित बाजार में लगने वाले जाम को देखते हुए व्यवस्था में सुधार के लिए दिए निर्देश
रतलाम,28जनवरी(खबरबाबा.काम)। मंगलवार सुबह शहर के प्रमुख बाजार क्षेत्र में व्यापारी उस समय हैरान हो गए जब एसपी अमित कुमार स्वयं उनकी दुकान पर पहुंचकर समस्या पूछने लगे। एसपी पूरा बाजार पैदल घूमे और जाम लगने वाले स्थानों को देखा। व्यापारियों से भी जाम का कारण पूछा और अधीनस्थ अधिकारियों को व्यवस्था में सुधार के लिए आवश्यक निर्देश दिए।
एसपी अमित कुमार लगातार शहर और जिले में भ्रमण कर आम जनता से मिलकर उनकी समस्याओं का निराकरण कर रहे हैं। मंगलवार सुबह पुलिस कप्तान अधीनस्थ अधिकारियों के साथ पैदल शहर में निकल गए। इस दौरान एएसपी राकेश खाखा और यातायात डीएसपी अनिल राय भी मौजूद रहे।
एसपी ने चांदनी चौक, बजाज खाना,गणेश देवी, चौमुखी पुल,धनजी भाई का नोहरा, तोपखाना आदि क्षैत्रों का पैदल भ्रमण किया।

व्यापारियों के पास जाकर की चर्चा
एसपी अमित कुमार ने अधिकारियों के साथ स्थानीय व्यापारियों के पास जाकर भी उनसे चर्चा की और उनकी समस्या के साथ यातायात व्यवस्थाओं को लेकर जानकारी ली।एसपी ने इन क्षेत्रों में लगने वाले जाम का कारण जाना, वहीं किस समय जाम ज्यादा लगता है, इसकी भी जानकारी ली। व्यापारियों ने स्कूली बसों के निकलने के समय पर जाम लगने की शिकायत की।
पैदल निरीक्षण के दौरान एसपी ने देखा कि गलत पार्किंग, पार्किंग की जगह ना होना, वाहनों का कहीं भी खड़े हो जाना एवं अतिक्रमण भी जाम लगने का प्रमुख कारण है।


