रतलाम:जनता के लिए एक साथ बैठे जिले के सभी पुलिस अधिकारी,सुनी समस्याएं… जनसुनवाई एवं सीएम हेल्पलाइन शिकायत निवारण शिविर का आयोजन
रतलाम, 18मार्च(खबरबाबा.काम)। मंगलवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जनसुनवाई एवं सीएम हेल्पलाइन शिकायत निवारण शिविर का आयोजन किया गया। इसमें एसपी अमित कुमार सहित जिले के सभी पुलिस अधिकारी एक साथ बैठे और जनता की समस्याएं सुनी।
एसपी अमित कुमार और एएसपी राकेश खाखा द्वारा 40 शिकायतकर्ताओं की समस्याएं ध्यानपूर्वक सुनीं और उपस्थित एसडीओपी,सीएसपी एवं थाना प्रभारियों को त्वरित समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
जनसुनवाई में एसपी अमित कुमार के मार्गदर्शन में 40 आवेदकों की शिकायतें में से आज 17 सीएम हेल्पलाइन शिकायतों का त्वरित निराकरण कराया गया।
पुलिस अधीक्षक द्वारा राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों के साथ बैठक कर सीएम हेल्पलाइन पर प्राप्त लंबित शिकायतों पर की गई कारवाई की समीक्षा की और अधिकारियों को समयबद्ध कार्रवाई का सख्ती से पालन करने की हिदायत दी।