रतलाम: एसपी अमित कुमार के निर्देश पर रात्रिकालीन चैकिंग, पुलिस ने धारदार हथियार लेकर घूमते बदमाश को पकड़ा…200 से अधिक वाहनों को चेक किया, कई पर चालानी कार्रवाई,बेवजह घूमने वाले 45 लोगों को जेल वाहन से थाने लेकर आए
रतलाम,29मार्च(खबरबाबा.काम)। शहर में अपराधों पर अंकुश लगाने और बदमाशों खिलाफ कार्रवाई को लेकर एसपी अमित कुमार के निर्देश पर पुलिस ने फिर से रात्रिकालीन चेकिंग शुरू की है। बीती रात हुई चेकिंग में पुलिस ने 200 से अधिक वाहनों को चेक कर कई के खिलाफ चालानी कार्रवाई की गई। एक बदमाश को हथियार लेकर घूमते हुए पकड़ा गया। देर रात बेवजह चौराहों पर खड़े 45 के लगभग लोगों को जेल वाहन से थाने लाया गया।
एसपी अमित कुमार द्वारा शहर में लोक शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने, आम जन की सुरक्षा एवं अपराधियों में कानून का भय पैदा करने, चाकुबाजी की घटनाओँ पर अंकुश लगाने हेतु एएसपी राकेश खाखा एवं सीएसपी सत्येंद्र घनघोरिया के मार्गदर्शन में शहर के सभी थाना प्रभारियों को क्षेत्र में प्रभावी गश्त,पेट्रोलिंग करने एवं अवैध गतिविधियों एवं आदतन बदमाशों पर नजर रखते हुए विशेष चेकिंग अभियान चलाकर कड़ी वैधानिक कार्यवाही हेतु निर्देश प्रदान किये गये है।
इसी तारतम्य में रतलाम शहर के सभी थाना क्षेत्रों में विशेष चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है । शहर के सभी थाना क्षेत्रों में थाना प्रभारी दल बल के साथ जेल वाहन लेकर क्षेत्र में भ्रमण किया गया। हिस्ट्रीशीटर, गुंडे, बदमाशों को चेक किया गया। बेवजह घूमने वाले 45 लोगों को जेल वाहन से थाने पर लेकर आए , जिन्हें उचित समझाइश देकर रवाना किया।