रतलाम: नगर निगम सम्मेलन-जनता पर लगतार दूसरे साल भी कर का बोझ बढ़ाया… एजेंडे में शामिल किए बिना बाजार बैठक वसूली भी लागू
रतलाम,26मार्च(खबरबाबा.काम)। भाजपा की बहुमत वाली नगर निगम परिषद ने लगातार दूसरे साल शहर की जनता पर करो का बोझ बढ़ा दिया। संपत्तिकर में इस साल भी 10 प्रतिशत की वृद्धि कर दी गई है। शहर में बाजार बैठक वसूली भी फिर से चालू होगी। सम्मेलन के दौरान वर्ष 2025-26 का बजट भी प्रस्तुत किया गया।
सम्मेलन के दौरान हुए निर्णय
आयोजित सम्मेलन में नगर निगम की विकास शाखा द्वारा नगर सुधार न्यास की विभिन्न योजनाओं में तीस वर्ष की लीज पर आवंटित भूखण्ड, भवन की लीज समाप्त हो जाने से प्रावधानों के अंतर्गत आगामी 30 वर्षों हेतु बढ़ाये जाने के प्रस्ताव पर चर्चा कर निर्णय लिया गया।
नगर पालिक निगम रतलाम की विकास शाखा की समस्त आवासीय योजनाओ में पूर्व में हायर परचेस पर 30 वर्ष की लीज पर आवंटित भवन,भूखंड जिनकी लीज अवधि समाप्त हो गई है ।तथा भवन/भूखंड धारियों द्वारा लीज पट्टा का संपादन आज पर्यंत तक नही कराया गया है किन्तु ऐसे प्रकरण में जिनमे आवेदन समय सीमा में प्रस्तुत किया जाकर सम्पूर्ण राशि जमा की जा चुकी है ऐसे प्रकरण में स्वीकृति दिए जाने एवं शेष प्रकरणों में आवेदन समय सीमा में प्रस्तुत नहीं किया गया तथा ना ही बकाया राशि जमा किये जाने की कार्यवाही की गई ऐसे प्रकरणों की लीज वृद्धि, लीज पट्टा तथा विक्रय विलेख संपादन की कार्यवाही हेतु शासन से प्राप्त स्वीकृति की अनुसंशा का निर्णय लिया गया।
नगर पालिक निगम रतलाम की विकास शाखा की समस्त आवासीय योजनाओ में विभिन्न श्रेणियों तथा कोटे में रियायती दर पर भूखंड/भवन आवंटित किये गए है एवं लीज पट्टे की शर्त अनुसार भूखंड रियायती दर का होने से विक्रय तथा हस्तांतरण किये जाने पर प्रतिबन्ध है, ऐसे भूखंड एक से अधिक बार विक्रय भी हो चुके है। इनके लिए कलेक्टर गाइडलाइन से 25% राशि लिए जाने को लेकर राज्य शासन से मार्ग दर्शन लेकर कार्रवाई का निर्णय लिया गया।
राजस्व विभाग में नामांतरण एवं भवन निर्माण (एनओसी) राशि को यथावत रखते हुए जनरल दलाली शुल्क राशि रूपये 1000/- निर्धारण किये जाने एवं उक्त शुल्क दिनांक 01/04/2025 से लागु किये जाने संबंधी प्रस्ताव तथा शासन द्वारा प्रदत्त निर्देशो के क्रम में वित्तीय वर्ष 2025-26 हेतु संत्तिकर का पुनः निर्धारण कलेक्टर गाईड लाईन में हुई वृद्धि अनुसार समस्त कॉलोनियों को 6 परिक्षेत्रों में विभक्त किया जाकर समस्त परिक्षेत्र भूमि, भवन, आरसीसी, आरबीसी एवं पक्के भवनों (आवासीय/व्यावसायिक) के संपत्तिकर की दरों में 10 प्रतिशत की वृद्धि किये जाने के प्रस्ताव पर निर्णय लिया गया।
नगर निगम रतलाम द्वारा चयनित टु व्हीलर एवं फोर व्हीलर वाहन पार्किग स्थान शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय गेट के पास (कालेज रोड), आजाद चौक (चांदनी चौक), डाँ देवीसिंग की गली, धनजी बाई का नोहरा, काशी नाथ का नोहरा, लाडली लक्ष्मी लोकेन्द्र भवन के सामने, सर्वानन्द मार्केट के पीछे तथा आबकारी कम्पाउण्ड पर पेड पार्किग बनाये जाकर दुपहिया वाहने से रूपये 10 दो घन्टे एवं चार पहिया वाहनो से रूपये 25 सिर्फ दो घन्टे के मान से प्रतिदिन शुल्क वसुल किये जाने एवं रात्रि में पार्किग स्थल पर दुपहिया वाहन के रूपये 25/-एवं चार पहिया वाहन से रूपये 100/- लिये जाने के प्रस्ताव पर चर्चा कर निर्णय लिया गया।
बाजार बैठक वसूली फिर शुरू होगी
सम्मेलन शाम 6 बजे तक चला। सम्मेलन के दौरान एजेंडे में लिए बगैर महापौर प्रहलाद पटेल द्वारा फूटकर सब्जी विक्रेता, ठेला गाड़ी व सड़कों पर व्यापार-व्यवसाय करने वालों से बाजार बैठक वसूली का प्रस्ताव रख दिया। विपक्षी दल के पार्षदों ने इसका विरोध किया।