रतलाम, 28जून(खबरबाबा.काम)। रतलाम में मानसून का जोरदार आगमन हो गया है। गुरुवार सुबह 6:00 बजे से शुरू हुई जोरदार बारिश ने शहर में पानी पानी कर दिया है। ढाई घंटे में ही लगभग 3 इंच बारिश दर्ज की गई है।
गुरुवार सुबह से शुरू हुई बारिश में रतलाम सहित आसपास के क्षेत्रों को तरबतर कर दिया है। तेज बारिश से जनजीवन प्रभावित होने लगा है ।शहर के कई स्थानों पर सड़क तालाब बन गए हैं। शहर के दो बत्ती ,न्यू रोड क्षेत्र में तो घुटनों तक पानी देखने को मिला। पैदल राहगीर और वाहन चालकों का सड़क पार करना तक मुश्किल हो रहा था ।इसके अलावा शास्त्री नगर, चौमुखी पूल, पीएनटी कॉलोनी में भी सड़कों पर पानी भरा। जावरा रोड अंडर ब्रिज में पानी भराने से यातायात प्रभावित हुआ ।बारिश से शहर के नालों में भी तेज बहाव आ गया है। आसपास के क्षेत्र की बात करें तो करमदी ,नामली आदि स्थानों पर भी तेज बारिश से नदी नाले तेज प्रवाह से बहने लगे हैं। प्रशासन पूरी स्थिति पर नजर रखे हुए हैं। इधर बारिश ने शहर में हुए निर्माण कार्य की पोल खोल दी है। हाल ही में बना नया Mch भवन भी पहली बारिश में ही चुने लगा है।
कहां कितनी बारिश
भू-अभिलेख कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार रतलाम में गुरुवार सुबह 8:00 बजे तक लगभग 3 इंच बारिश दर्ज की गई। रतलाम में अभी तक 6 इंच से अधिक बारिश दर्ज की जा चुकी है, जो पिछले वर्ष की तुलना में 2 इंच से अधिक है ।जिले के अन्य स्थानों की बात करें तो पिपलोदा में भी पिछले 24 घंटों में 3 इंच से अधिक बारिश दर्ज हुई है। पिपलोदा में अभी तक 9इंच से अधिक बारिश दर्ज की जा चुकी है ।सैलाना में भी 3 इंच से अधिक बारिश पिछले 24 घंटों में दर्ज की गई है।
देखे बारिश के आकडें और फोटों
Trending
- रतलाम: बिलपांक पुलिस को मिली सफलता-कार में डोडाचूरा छिलका ले जा रहे 3 लोग गिरफ्तार, 81 किलो डोडा चुरा छिलका बरामद
- रतलाम: एसपी अमित कुमार के निर्देश पर न्यू ईयर तक चेकिंग अभियान-एक जिला बदर आरोपी सहित 03 लोगों को धारदार चाकू लेकर घूमते पकड़ा- 02 स्थानों पर अवैध शराब पकड़ी
- रतलाम: सरकार निवेश क्षेत्र रतलाम परियोजना को सफलतापूर्वक पूर्ण करने के लिए प्रतिबद्ध-रतलाम को मिलेगी आर्थिक और औद्योगिक क्षेत्र में नई पहचान… निवेश क्षेत्र निरस्त होने संबंधी पत्र को मध्यप्रदेश औद्योगिक विकास निगम ने बताया भ्रामक
- रतलाम: स्व.श्री कुशाआऊ ठाकरे की पुण्यतिथि पर जरूरतमंदों को कंबल वितरित
- रतलाम: ताल पुलिस ने 24 किलो अवैध गांजे के साथ 03 आरोपियों को किया गिरफ्तार
- रतलाम: तीन दोस्तो के साथ हुई लूट का पुलिस ने किया खुलासा-दोस्त ही निकले मास्टर माइंड, साथियों के साथ मिलकर दिलाया वारदात को अंजाम
- रतलाम: पार्श्व गायक मो. रफी के 101वें जन्मदिवस पर ‘तुम मुझे यूं भुला ना पाओगे’ का हुआ आयोजन, 3 घंटे से ज्यादा चला गीत-संगीत की प्रस्तुति का दौर-विभिन्न क्षेत्रों में श्रेष्ठ कार्यों के लिए 7 शख्सियतों का किया सम्मान
- रतलाम: भाजपा जिलाध्यक्ष के लिए हुई रायशुमारी,जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सुमेर सिंह सोलंकी ने 69 लोगो से लिया परामर्श