अमरीकी इल्केट्रानिक्स कंपनी पोलारोयड ने अपना नया इंस्टैंट कैमरा लांच किया है। कंपनी ने अपने नए कैमरे को वन स्टेप टू के नाम से पेश किया है। कलर ऑप्शन की बात करें तो कंपनी ने कैमरे को ग्रे और ब्लैक कलर ऑप्शन में उपलब्ध कराया है।
कीमत
कीमत की बात करें तो कंपनी ने अपने नए कैमरे को £109 मेें पेश किया है, जिसकी भारतीय कीमत लगभग 9,500 रूपए होगी। वहीं, इस कैमरे की प्री-बुकिंग शुरू हो चुकी है और इस कैमरे को अक्टूबर से ब्रिकी के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।
फीचर्स
इसमें फोटोग्राफरों को शानदार फोटो देने के लिए एक उच्च गुणवत्ता के लेंस और एक शक्तिशाली फ्लैश की सुविधा दी है। पावर बैकअप की बात करें तो इस कैमरे में लंबे समय तक चलने वाली रिचार्जेबल बैटरी दी गई है। इसके अलावा यह USB के माध्यम से भी चार्ज किया जा सकता है।
Trending
- रतलाम: अपने 3 साल के मासूम बच्चे को बाजार में एक दुकान के बाहर छोड़कर चला गया पिता… सीसीटीवी कैमरे की मदद से पिता तक पहुंची पुलिस,बच्चे की काउंसलिंग कर चाइल्ड हेल्पलाइन के सुपुर्द किया
- रतलाम: रामरथ यात्रा एवं रावण दहन के दौरान रतलाम पुलिस द्वारा तैयार किया गया यातायात डाइवर्जन प्लान… जानिए किस तरह रहेगी व्यवस्था
- रतलाम : मंत्री चेतन्य काश्यप द्वारा दीनदयाल नगर, मोमिनपुरा एवं रामगढ़ क्षेत्र में मुख्यमंत्री संजीवनी क्लीनिक का लोकार्पण….कहा-मुख्यमंत्री संजीवनी क्लिनिक स्वास्थ्य के क्षेत्र में क्रांतिकारी कदम सिद्ध होगा
- कैबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप ने गरबा पांडालों में पहुंचकर किए मातारानी के दर्शन- कसेरा बाजार में बालिकाओं ने किए अनूठे गरबे
- रतलाम पुलिस की फटाकेदार आवाज वाले साइलेंसर लगे वाहनों पर कार्रवाई, साइलेंसर जब्त कर दो बत्ती चौराहे पर चलाया बुलडोजर…..
- रतलाम: पत्रकारों ने नवरात्रि में की मां के साथ हनुमान लला की आराधना,- प्रेस क्लब भवन पर हुआ सुंदरकांड
- रतलाम: जवाहर व्यायामशाला के खिलाड़ी सऊदी अरब की राजधानी रियाद में करेंगे मलखंब का प्रदर्शन, 13 से 21 अक्टूबर तक आयोजित होने वाले इंडिया वीक में लेंगे भाग… व्यायाम शाला की ओर से हुआ खिलाड़ियों का स्वागत
- रतलाम: 4 किलो सोना लेकर भागने वाले व्यापारी के खिलाफ FIR… तलाश में रात को ही पुलिस टीम रवाना, मंगलवार दोपहर को ग्राहकों को दिखाने के नाम पर 8 बड़े व्यापारियों से आभूषण लाया और फिर करोड़ो का माल लेकर हुआ चंपत