रतलाम 24 नवम्बर(खबरबाबा.काम)। विधानसभा निर्वाचन 2018 के तहत मतदान के प्रति मतदाताओं को प्रेरित करने तथा मताधिकार के प्रयोग की सीख देने के लिए रतलाम शहर में साढ़े चार किलोमीटर की मानव श्रृंखला ने मतदाताओ को मतदान के प्रति जागरूकता का संदेश दिया। नगर के विभिन्न मार्गों पर बनी इस मानव श्रृंखला में स्थानीय नागरिकों, मतदाताओं, स्वयं सेवी संस्थाओं, विद्यार्थियों, शासकीय अधिकारियों-कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती रूचिका चौहान, जिला पुलिस अधीक्षक श्री गौरव तिवारी, जिला पंचायत सीईओ श्री सोमेश मिश्रा, अपर कलेक्टर श्री जितेन्द्र सिंह चौहान,स्वीप नोडल अधिकारी एसडीएम श्री राहुल धोटे एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती सुषमा भदौरिया सहित उपस्थित अधिकारियों ने मानव श्रृंखला में शामिल होकर आम मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया।
मानव श्रृंखला शुरूआत महलवाड़ा से हुई यहां से चिंताहरण मंदिर, चिंताहरण मंदिर से डालुमोदी बाजार, डालुमोदी बाजार से नागरवास,नागरवास से घास बाजार, घास बाजार से शिक्षा विभाग कार्यालय, शिक्षा विभाग कार्यालय से नाका, नाका से तेजाजी मंदिर, तेजाजी मंदिर रामगढ़ से त्रिपोलिया गेट, त्रिपोलिया गेट से बोहरा बाखल प्रवेश मार्ग, बोहरा बाखल प्रवेश मार्ग से चांदनी चौक, चांदनी चौक से तोपखाना चौराहा, तोपखाना चौराहा से हरदेव लाला की पिपली, हरदेव लाला की पिपली से आबकारी चौराहे, आबकारी चौराहे से शहीद चौक, शहीद चौक से रानीजी का मंदिर, रानीजी का मंदिर से नाहरपुरा चौराहा, नाहरपुरा चौराहे से गोविन्द पान, गोविन्द पान से कॉलेज चौराहा, कॉलेज चौराहे से नगर निगम तिराहा, नगर निगम तिराहा से महलवाड़ा गेट पर पहुंचकर समाप्त हुई। इस दौरान शिक्षा विभाग एवं नगर निगम द्वारा समस्त20 पाईंट पर अपने विभागीय अमले को तैनात किया गया था। श्रृंखला में शामिल लोगों ने मतदाताओं को मतदाता जागरूकता का संदेश देते हुए आगामी 28 नवम्बर को अपने मताधिकार का प्रयोग करने हेतु प्रेरित किया।
Trending
- रतलाम: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का रतलाम दौरा प्रस्तावित, तैयारियों में जुटा प्रशासन
- रतलाम: सामाजिक कार्यों में जनभागीदारी आवश्यक – विधायक चेतन्य काश्यप- रोटरी कार्डियक एंबुलेंस के लिए पोर्टेबल वेंटीलेटर एवं चिकित्सकीय उपकरण प्रदान किए
- रतलाम: स्थानांतरण के बाद कार्यालय पहुंचकर एसपी अभिषेक तिवारी स्टाफ से मिलने उनके कक्ष में पहुंचे और सहयोग के लिए दिया धन्यवाद
- ताजा खबर: माफिया अतिक अहमद को लेकर जा रहा यूपी पुलिस का काफिला मध्य प्रदेश के शिवपुरी में कुछ देर के लिए रुका, थोड़ी देर बाद हुआ रवाना
- टूटे सारे रिकॉर्ड: भांजे की शादी में किया 8 करोड़ 15 लाख का मायरा, 2.21 करोड़ नकद, एक किलो सोना, 100 बीघा जमीन,गांव के हर परिवार को दिया डेढ़ तोला चांदी का सिक्का, 2 किलोमीटर लंबा मायरे का काफिला निकाला
- राॅयल हाॅस्पिटल द्वारा 100 निःशुल्क चिकित्सा शिविर के महाअभियान का नलकुई शिविर सम्पन्न, 263 मरीजों की हुई जाँच
- युवक कांग्रेस अध्यक्ष डा. विक्रांत भूरिया को पुलिस ने किया गिरफ्तार, भोपाल में प्रदर्शन के दौरान रोकी थी रेल
- रतलाम: 75 आईपीएस अधिकारियों के तबादले, सिद्धार्थ बहुगुणा होंगे रतलाम के नए एसपी, मनोज कुमार सिंह होंगे रतलाम रेंज डीआईजी, जानिए रतलाम के नए एसपी के बारे में