रतलाम,31जनवरी(खबरबाबा.काम)। औद्योगिक क्षेत्र थाना पुलिस ने गुरुवार शाम एक खेत से 1 लाख 20 हजार से अधिक जुआं खेलते 15 लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपी घटला ओवरब्रिज के पास रोड के किनारे स्थित एक खेत में जुआं खेल रहे थे। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।
एसपी गौरव तिवारी के निर्देश पर आईए थाना प्रभारी अयूब खान के नेतृत्व में टीम ने गुरुवार को कार्रवाई को अन्जाम दिया। जानकारी के अनुसार मुखबिर से सूचना मिलते ही टीम ने खेत पर दबिश दी और आरोपियों को रंगे हाथों जुआं खेलते गिरफ्तार किया गया। आरोपियों में सुनील पिता बाबूलाल , राजेश पिता कांतिलाल , जितेंद्र पिता गिरधारी , दिलीप पिता कन्हैयालाल , त्रिभुष पिता सत्यनारायण , दिलीप पिता रामखिलावन, अर्जुन पिता प्रेमसिंह, अजीत पिता राजेश राठौर, खुर्शीद पिता हामिद, अनवर पिता दानिश , रियासत पिता शैहजाद, मो इब्राहिम पिता अब्दुल लतीफ, प्रेमचंद पिता छोगालाल , एहजाज पिता सत्तार और मो इस्लाम पिता मो नूर पर जुआं एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।