रतलाम,28 अप्रैल (खबरबाबा. काम)।नौसेना के युध्दपोत आईएनएस विक्रमादित्य पर हादसे में शहीद हुए लेफ्टिनेंट कमांडर धर्मेंद्र सिंह को आज पूरे राजकीय सैनिक सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई. स्थानीय त्रिवेणी मुक्तिधाम पर उनके भाई प्रदीप सिंह ने उनकी चिता को मुखाग्नि दी.इस मौके पर त्रिवेणी मुक्तिधाम पर बड़ी संख्या में गणमान्य लोग, जनप्रतिनिधि और आम लोग मौजूद थे. इस मौके पर मौजूद लोग भारत माता की जय और शहीद धर्मेंद्र सिंह अमर रहे के नारे लगा रहे थे.
(फोटो-राकेश पोरवाल)
शहीद धर्मेंद्र सिंह की अंतिम यात्रा आज प्रातः सुबह 8:00 बजे रिद्धि सिद्धि नगर स्थित उनके निवास से प्रारंभ हुई. शहीद धर्मेंद्र सिंह के पार्थिव शरीर को सेना के फूलों से सजे हुए वाहन में रखा गया था. उनकी अंतिम यात्रा शहर के अनेक प्रमुख मार्गो से होती हुई त्रिवेणी स्थित मुक्तिधाम पर पहुंची. रास्ते में जगह-जगह नागरिकों ने पुष्प वर्षा कर शहीद के प्रति अपनी श्रद्धांजलि व्यक्त की और उन्हें अंतिम विदाई दी. नगर के मुख्य मार्गो से होती हुई उनकी अंतिम यात्रा त्रिवेणी मुक्तिधाम पर पहुंची जहां पूरे सैनिक सम्मान के साथ उनके अंतिम विदाई की रस्म पूरी की गई. इस दौरान आर्मी और नौसेना के अधिकारी भी मौजूद रहे.
इस मौके पर सेना के जवानों द्वारा उन्हें अंतिम सलामी दी गई. मुक्तिधाम पर बड़ी संख्या में लोगों का हुजूम एकत्रित था.राज्य शासन की और से प्रभारी मंत्री सचिन यादव,रतलाम शहर विधायक चैतन्य कश्यप,ग्रामीण विधायक दिलीप मकवाना,सैलाना विधायक हर्ष विजय गेहलोत,सांसद एवम कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया,भाजपा प्रत्याशी जीएस डामोर,कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान,एसपी गौरव तिवारी ,डीआईजी गौरव राजपूत आदि अनेक गणमान्य नागरिक और बड़ी संख्या में आम नागरिक,महिलाएं, और युवा शहीद को अंतिम विदाई देने के लिए उपस्थित थे.मुक्तिधाम पर श्री धर्मेंद्र सिंह के भाई प्रदीप सिंह ने उनकी चिता को मुखाग्नि दी. शहीद धर्मेंद्र सिंह की मां टमा कुंवर तथा उनकी पत्नी और बहन भी मुक्तिधाम पर मौजूद थी.मां ने भी सैल्यूट कर अपने शहीद बेटे को अंतिम विदाई दी.
उल्लेखनीय है की नौसेना में लेफ्टिनेंट कमांडर के पद पर पदस्थ धर्मेंद्र सिंह आई एन एस विक्रमादित्य पर तैनात थे और 2 दिन पूर्व आई एन एस विक्रमादित्य पर हुए हादसे में अपने साथी सैनिकों को बचाने के प्रयास में उनकी मृत्यु हो गई थी.उनकी पार्थिव देह को कल रात 11:30 बजे सेना के विशेष वाहन से रतलाम लाया गया था. रतलाम में उनकी पार्थिव देह को जिला चिकित्सालय में रखा गया था, जहां से आज सुबह उनके शव को उनके निवास पर ले जाया गया था.
Trending
- एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा 05 फरवरी से 28 फरवरी 2024 तक और 12वीं की 06 फरवरी से 05 मार्च 2024 के बीच होगी
- रतलाम: शहर से लेकर गांव तक चोरों का आतंक… शहर में भाजपा नेता के ऑफिस सहित दुकानों पर बोला धावा, मकान की खिड़कियां और नकुचे तोड़ने का प्रयास, धराड़ में सूने मकान से लाखों की चोरी
- रतलाम: हेलमेट, सीट बेल्ट के बाद अब हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट, आज से सड़क पर उतरी यातायात पुलिस, 15 दिसंबर तक का समय…
- रतलाम: घर में घुसकर 570 रुपए और मोबाइल लूटने के आरोपी को 7 वर्ष का सश्रम कारावास
- रतलाम: पश्चिम रेलवे महाप्रबंधक का रतलाम मंडल दौरा- रेल सुविधा के विस्तार के लिए सौंपा ज्ञापन
- रतलाम: रुपए के लिए चाकू से हमला करने के दो आरोपियों को पांच-पांच वर्ष का सश्रम कारावास
- रतलाम: अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत द्वारा रॉयल कॉलेज में – ग्राहक ई-पंचायत फायदेमंद विषय पर कार्यक्रम सम्पन्न
- प्रधानमंत्री फसल बीमा कार्यक्रम 11 दिसम्बर तक