रतलाम,23अक्टूबर(खबरबाबा.काम)। फोरलेन पर वाहनों को निशाना बनाने वाला गिरोह सक्रिय हो गया है। बीति रात अज्ञात चोरो ने एक कंटेनर को निशाना बनाकर उसमें रखी कपडे की गठानों को चुरा लिया।
बिलपांक थाना पुलिस सूत्रो के मुताबिक राजस्थान के नोगाना निवासी भगवान पिता किशनलाल गुर्जर इंदौर के तीन इमली चौराहे से विगत रात कंटेनर में 37 कपडे की गठाने लेकर उदयपुर के लिए निकला था। विगत रात करीब 3 बजे कंटेनर चालक टोल नाका चिकलिया के समीप पहुंचा तो एक कार चालक ने गाडी को ओवरटेक करके बताया कि उसके कंटेनर का दरवाजा खुला है। जब उसने कंटेनर को रोककर देखा तो 37 गठानों में से 9 गठाने गायब थी। सूत्रों की माने तो करीब डेढ लाख का माल अज्ञात बदमाश चुरा ले गए है। फिलहाल बिलपांक थाना पुलिस ने इस मामले में फरियादी भगवानसिंह गुर्जर की रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर लिया है।
खेत से सोयाबीन चोरी
नामली। थाना क्षेत्र के ग्राम धौंसवास के राधेश्याम वाघेला(टेलर) के खेत पर बनने मकान के अंदर रखी सोयाबीन की 12 बोरी रात को अज्ञात बदमाश चोरी कर ले गये।
राधेश्याम वाघेला के भतीजे सोनू वाघेला ने बताया की उसके अंकल का खेत फोरलेन महू-नीमच रोड बाजेडा फंटे के पास स्थित है, सोमवार-मंगलवार रात्रि को खेत पर बनने मकान में रखी साफ की हुई 14 बोरी सोयाबीन मेसे 12 बोरी सोयाबीन चोर मकान का दरवाजा तोड कर ले गये,मकान के दरवाजे पर ताला लगा हुआ था, दरवाजे की एक साईट की फाटक तोडकर बदमाश सोयाबीन चोरी कर ले गए। बदमाश 14 में से 12 बोरी साफ किये हुए सोयाबीन चोरी कर ले गये।खेत पर रात को कोई नही था। पास में ही मांगीलाल वाधेला के खेत पर बनने मकान का दरवाजा तोडने का प्रयास भी बदमाशो ने किया ,दरवाजे पर लगे अंट के निशान दिखाई दे रहे है। चोरी की सुचना सुबह थाने दी गई, पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मौका मुआयना किया।
कंपनी की बोलेरो चोरी
रतलाम। उंकाला रोड क्षेत्र से एक कंपनी की बोलेरो गाडी को अज्ञात बदमाश चुरा ले गए है। स्टेशन रोड थाना पुलिस के मुताबिक शेलेन्द्र पिता शंकरलाल रजक ने थाने में शिकायत दर्ज करवाई की उनकी कपंनी की बोलेरो क्रमांक एमपी 49 सी 1908 कंपनी के गेस्ट हाउस के बाहर खडी थी। विगत शाम अज्ञात बदमाश बोलेरो को चुरा ले गया। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात के खिलाफ धारा 379 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।
Trending
- रतलाम का गोल्ड काॅम्प्लेक्स मालवा ही नहीं पूरे देश में पहचाना जाएगा – विधायक चेतन्य काश्यप,- शहर के वार्ड क्रमांक 35, 39, 40 एवं 49 में पहुंची विकास यात्रा
- महंगी हुई होम और कार लोन की ईएमआई, RBI ने फिर बढ़ाया रेपो रेट
- रतलाम: शहर के औद्योगिक थाना क्षेत्र अंतर्गत महेश नगर में 15 साल के किशोर को चाकू मारकर घायल किया
- रतलाम: सोशल मीडिया पर कमेंट को लेकर दो पक्षों में विवाद, रेडीमेड व्यापारी युवक की चाकू मारकर हत्या
- रतलाम: दो बत्ती चौपाटी पर लट्ठ और बेसबॉल लिए युवकों का समूह कर रहा था हुड़दंग, मारपीट के लिए किसी युवक की कर रहे थे तलाश, पुलिस ने बलवे का प्रकरण किया दर्ज
- रतलाम: किराना दुकान पर सामान खरीदने के बहाने आए बाइक सवार बदमाश और महिला के गले से सोने की चेन खींच कर भाग गए
- रतलाम: विभाजित भूखण्डों की समस्या के निराकरण को लेकर शहर विधायक चेतन्य कश्यप ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र, नियम में जल्द संशोधन की मांग
- भोपाल:प्रदेश में अनुकंपा नियुक्ति के लिये पुत्रियों को भी समान अधिकार का निर्णय,आवासहीन एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के हित के लिए सुराज नीति-2023 का अनुमोदन, मुख्यमंत्री श्री चौहान की अध्यक्षता में हुई मंत्रि-परिषद की बैठक