रतलाम,18नवम्बर(खबरबाबा.काम)। औद्योगिक थाना क्षेत्र अंतर्गत 80 फीट रोड पर चौकीदारी कर रहे एक ही परिवार के तीन लोगो पर रूपये की लेनदेन को लेकर बीती रात तीन लोगो द्वारा हमला किया गया। हमले में चौकीदार के परिवार के तीन लोग जख्मी हो गए जिन्हे शासकीय जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं दूसरे पक्ष का भी एक व्यक्ति घायल हुआ है जिसे भी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार घटना रात करीब 12 बजे की है। सज्जन मिल की चाल निवासी जगदीश पिता हिन्दूजी 80 फीट रोड स्थित एक प्लाट पर चौकीदारी का काम करते है। रात में उनका लडका सुभाष ओर वासुदेव चौकीदारी कर रहे थे। सुभाष राजस्व कालोनी निवासी लखन ओर कालू में 2 हजार रूपये मांग रहा था। इसी रूपये की लेनदेन को लेकर विगत दिवस भी सुभाष को धमकाया गया था। रात में लखन, भय्यु ओर मोहित नामक युवक 80 फीट रोड स्थित प्लाट पर गए ओर सुभाष पर हमला किया, वहीं बीच बचाव करने गया उसका बडे भाई के साथ भी लाठियों से मारपीट की। जब वासुदेव अपने पिता जगदीश को सज्जन मिल की चाल पर उठाने गया तो वहां पर भी आरोपी पहुंच गए ओर वासुदेव के पिता जगदीश के साथ भी मारपीट की, जिसमें तीनों पिता पुत्र घायल हो गए। घायलो को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं मारपीट में मोहित निवासी नयागांव को भी चोट लगने पर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल वासुदेव ने बताया कि आरोपियों ने घर पर रखे आटो रिक्शा में तोडफोड कर नुकसान किया ओर जान से मारने की धमकी दी। औद्योगिक थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Trending
- रतलाम: कैन्द्र सरकार की नीतियों के खिलाफ कांग्रेस ने किया धरना-प्रदर्शन
- रतलाम: सरकार की नीतियों से चिकित्सक असंतुष्ट, मांगे नहीं मानी तो आंदोलन, हड़ताल सब करेंगे। चिकित्सक संपर्क यात्रा पहुंची रतलाम, पत्रकार वार्ता में यात्रा संयोजकों ने कहीं यह बातें
- इंदौर:कांग्रेस नेता के बेटे का फिरौती के लिए अपहरण कर की हत्या
- रतलाम: भाजयुमो द्वारा विधानसभा स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन
- रतलाम: संत श्री रविदास जयंती के अवसर पर विकास यात्रा के तहत जिला स्तरीय कार्यक्रम जावरा में आयोजित हुआ, विधायक डा. पाण्डेय ने रथ को हरी झण्डी दिखाकर विकास यात्रा की शुरूआत की, रथों को हरी झंडी दिखाई गई, लगभग 55 लाख रुपए के निर्माण कार्यों के लोकार्पण शिलान्यास हुए
- रतलाम: कर सलाहकार परिषद एवं रतलाम सीए शाखा ने बजट 2023 पर की परिचर्चा, नए प्रावधानों की दी जानकारी
- उज्जैन प्रेस क्लब द्वारा नवागत कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम का स्वागत और पूर्व कलेक्टर आशीष सिंह को दी गई विदाई, कलेक्टर श्री पुरुषोत्तम ने कहा- समन्वय के साथ करेंगे शहर का विकास
- रतलाम: राॅयल हाॅस्पिटल द्वारा 100 निःशुल्क चिकित्सा शिविर के महाअभियान का बड़ोदिया शिविर सम्पन्न, 312 मरीजों की हुई जाँच,गंभीर मरीजो का घर जाकर चिकित्सकों ने किया ईलाज