Share market 17मई2023। शेयर बाजार की शुरुआत आज सपाट स्तरों पर हुई है और सेंसेक्स में कोई चेंज नहीं है. निफ्टी मामूली तेजी के साथ 18300 के लेवल पर ओपन हुआ है. बैंक निफ्टी खुलते ही लाल निशान में फिसला और 52 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा था.
बीएसई का सेंसेक्स आज 0.15 अंक की सपाट चाल के साथ 61,932.32 पर खुला है और कल इसमें 61,932.47 के लेवल पर क्लोजिंग मिली थी. इस तरह बाजार पूरा सपाट ओपनिंग दिखा रहा है. वहीं एनएसई का निफ्टी 13.95 अंक की मामूली तेजी के साथ 18,300.45 पर जाकर खुला है.
बाजार खुलने के आधे घंटे बाद सेंसेक्स में 100 अंकों से ज्यादा की गिरावट देखी जा रही है. ये 121.79 अंक यानी 0.20 फीसदी की गिरावट के बाद 61,810.68 के लेवल पर कारोबार कर रहा था.
सेंसेक्स और निफ्टी के शेयरों की तस्वीर
सेंसेक्स के 30 में से केवल 11 शेयरों में ही तेजी के साथ कारोबार देखा जा रहा है और 19 शेयरों में आज गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है. वहीं निफ्टी के 50 शेयरों की बात करें तो 17 शेयरों में आज तेजी के साथ हरे निशान में कारोबार हो रहा है. इसके अलावा 33 शेयर ऐसे हैं जो गिरावट के लाल दायरे में ट्रेड कर रहे हैं.