उज्जैन,20अगस्त(खबरबाबा.काम)। उज्जैन जिले की बड़नगर तहसील के गांव बालोदा लक्खा में बीती रात एक युवक ने सनसनीखेज हत्याकांड का अंजाम देते हुए पत्नी और दो बच्चों की धारदार हथियार से हत्या कर दी और बाद में खुद का भी गला काटकर आत्महत्या कर ली। घर में मौजूद दो और बच्चों ने भाग कर अपनी जान बचाई। सूचना मिलने पर रविवार सुबह पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
पुलिस सूत्रों से मिली प्रारंभिक जानकारी के अनुसार दिलीप निवासी बालोदा शनिवार रात शराब के नशे में घर पहुंचा । उसका उसकी पत्नी गंगाबाई विवाद हो गया। जिसके बाद उसने पत्नी की हत्या कर दी। बीच-बचाव करने आए बच्चे योगेश और नेहा को भी मौत के घाट उतारने का काम पिता दिलीप ने किया है । वहीं घर में मौजूद दो और बच्चे छत के रास्ते भागे और अपनी जान बचाई। इन्होंने ही आस पड़ोस में सूचना दी। घटना की सूचना मिलने के बाद बडनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले में जांच शुरू की है बड़ी संख्या में पुलिस बल बालोदा गांव में पहुंचा है। यहां लगातार सभी एंगल से जांच की जा रही है। पता चला है कि दिलीप शराब पीने का आदी था। इसी दौरान उसने घटना को अंजाम दिया है। हालांकि पुलिस जांच के बाद ही पूरे मामले का स्पष्ट रूप से खुलासा हो सकेगा।