रतलाम,16मार्च(खबरबाबा.काम)। जावरा में दिन दहाड़े सड़क पर धारदार हथियार से हुए जानलेवा हमले के मामले में पुलिस ने 4 घंटे में ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर लिया है। एसपी राहुल लोढा ने मामले में शनिवार को पत्रकार वार्ता में जानकारी दी।
एसपी श्री लोढा ने बताया कि जावरा शहर थाने पर शुक्रवार दोपहर को फरियादी शेरअली ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। उसने बताया कि उसके बड़े पापा मो. हुसैन पिता जमालउद्दीन निवासी हुसैन टेकरी पर बोहरा पेट्रोल पंप से आगे तिराहे पर मुद्दसिर पिता गनी हम्माल निवासी हुसैन टेकरी ने जानलेवा हमला कर दिया। आरोपियों ने धारदार हथियार निकाला और दिन दहाड़े सब के बीच तीन से चार वार उन्हें मारने के इरादे से कर दिए। मुजफ्फर के बचाव में आए मो. हुसैन आवेश, शेरअली के साथ भी मारपीट की। लोगों ने पुलिस को सूचना दी और घायलों को अस्पताल रवाना किया।
4 घंटे के अंदर आरोपी गिरफ्तार
एसपी राहुल कुमार लोढा ने बताया कि शिकायत पर एएसपी राकेश खाखा, एसडीओपी दुर्गेश आर्मो के निर्देशन में थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह जादौन को जांच के निर्देश दिए गए। थाना प्रभारी ने टीम गठित की और हत्या का प्रयास समेत अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया। चीता फोर्स को सक्रीय करते हुए तत्काल आरोपियों की निशानदेही के लिए पहुंचाया। इस बीच टीम ने मौके पर से साक्ष्य जुटाए और कैमरे के फुटेज निकालते हुए आरोपियों की पुष्टि की। घटना के चार घंटे के अंदर ही दबिश देकर आरोपी मुद्दसिर पिता गनी मोहम्मद पिता रंगरेज उम्र 47 साल और मुजफ्फर हुसैन पिता गनी उम्र 40 साल निवासी हुसैन टेकरी को गिरफ्तार किया। घटना में प्रयुक्त स्कूटी एवं हथियार के रूप से प्रयुक्त हसिया, खून से सने कपड़े भी जप्त कर किए गए।
इसलिए थी रंजिश
एसपी लोढ़ा ने बताया कि आरोपी मुद्दसिर तथा मुजफ्फर और मोहम्मद हुसैन का एक रेस्ट हाउस है। हालांकि कुछ समय से इसके संचालन को लेकर दोनों में विवाद चल रहा था। इसी विवाद में कुछ समय पहले मो. हुसैन ने मुद्दसिर की पारिवारिक सदस्य को लेकर भी कोई टिप्पणी कर दी थी, जिसके बाद से मुद्दसिर बेहद नाराज था। इसी रंजिश में उसने जान लेने के इरादे से उसपर हमला किया था।