रतलाम: khabarbaba Exclusive -जिले में 2100 व्यक्ति लापता….पहली बार गुमशुदा व्यक्तियों की खोजबीन में चलेगा व्यापक अभियान
सौरभ कोठारी
रतलाम,7जनवरी(खबरबाबा.काम)। जिले में आज की स्थिति में 2100 व्यक्ति लापता है। यह वो आंकड़ा है जो पिछले कई वर्षों में जिले के अलग-अलग थानों में गुमशुदगी के रूप में दर्ज हुए है और जिनके बारे में कुछ पता नहीं चल पाया है। अब रतलाम में अभियान चला कर पुलिस इन लापता लोगों की तलाश करेगी। गुमशुदा लोगों में 1645 महिलाएं और 442 पुरुष शामिल है।
जिले में ऐसा पहली बार हो रहा है जब गुमशुदा व्यक्तियों को तलाशने के लिए पुलिस व्यापक रूप से अभियान शुरू कर रही है। एसपी अमित कुमार द्वारा इस और ध्यान दिया गया है। एसपी ने सीएसपी, एसडीओपी और सभी थाना प्रभारियों की ऑनलाइन मीटिंग लेकर उनके थाना क्षेत्र में अभियान चलाकर गुमशुदा व्यक्तियों को तलाशने के निर्देश जारी किए हैं, गुमशुदगी के लंबित प्रकरण की डायरी को अपडेट करने के लिए कहा गया है।
सबसे ज्यादा गुमशुदा महिला और बच्चियां
18 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों के लापता होने पर पुलिस गुमशुदगी दर्ज करती है,वहीं नाबालिक के मामले में अधिकांश अपहरण का प्रकरण दर्ज होता है। दोनों मामलों को जोड़कर देखा जाए तो पुलिस के रिकॉर्ड के अनुसार जिले में सबसे अधिक गुमशुदगी महिला और बच्चियों की है। पिछले कई वर्षों में जिले से गुमशुदा महिलाओं और बच्चियों में से 1816 ऐसी है जिनके बारे में अभी तक कुछ पता नहीं चला है। इनमें 1645 महिला और 171 बच्चियां शामिल है।
459 पुरुष और बालक लापता
पिछले कई वर्षों से आज तक के आंकड़े देखे जाए तो लापता पुरुष और बालकों की संख्या 459 है। इनमें 442 वयस्क और 17 नाबालिग है, जिन्हें पुलिस तलाश रही है। यह आंकड़े पिछले 10 से 15 वर्षों के हैं।
सबसे ज्यादा गुमशुदगी जिले के इन क्षेत्रों में
जिले में गुमशुदगी के आंकड़ों पर नजर डाली जाए तो वयस्क पुरुष में सबसे ज्यादा आईए जावरा से 63 पुरुष आज भी लापता है। इसी तरह स्टेशन रोड थाना क्षेत्र से 57 और आईए रतलाम से 54 पुरुष लापता है।
महिलाओं की बात करें तो सबसे ज्यादा बजाना क्षेत्र से 290, रावटी क्षेत्र से 268, दीनदयाल नगर थाना क्षेत्र से 146 और बिलपांक थाना क्षेत्र से 130 महिलाएं लापता है।
नाबालिक के मामले में सबसे ज्यादा रावटी,बाजना और औद्योगिक क्षेत्र रतलाम में गुमशुदगी दर्ज है। नाबालिक में जिले के बरखेड़ा, बड़ावदा और कालूखेड़ा थाना क्षेत्र में गुमशुदगी का कोई भी प्रकरण लंबित नहीं है। 18 वर्ष से अधिक उम्र के गुमशुदा व्यक्तियों के मामले में भी सबसे कम 6 प्रकरण बरखेड़ा में लंबित है। गुमशुदगी के सबसे अधिक प्रकरण रतलाम शहर और आसपास के आदिवासी अंचल में दर्ज है।
इनका कहना है
जिले में 18 वर्ष से अधिक उम्र के 2100 के लगभग व्यक्ति गुमशुदा है। अगले 15 दिनों में व्यापक अभियान चलाकर गुमशुदा व्यक्तियों की दस्तयाबी के प्रयास किए जाएंगे। गुमशुदगी के लंबित प्रकरणों की डायरी को अपडेट किया जाएगा।
-अमित कुमार,एसपी रतलाम
जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र में गुमशुदगी के लंबित प्रकरण