रतलाम,26फरवरी(खबरबाबा.काम)। घर से करीब डेढ़ लाख पर लेकर भागे एक बालक को रतलाम आरपीएफ पुलिस ने रतलाम रेलवे स्टेशन से बरामद किया है ।रेसुब ने बालक को परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।
आरपीएफ पुलिस के अनुसार 12 वर्षीय बालक यूपी के गाजियाबाद का रहने वाला है। सोमवार को गोल्डन टेंपल मेल से बालक संदिग्ध हालत में मिला। तलाशी लेने पर बालक के पास लगभग डेढ़ लाख रुपए मिले। बालक से पूछताछ के बाद आरपीएफ ने यूपी में उसके परिजनों को संपर्क रतलाम बुलाया और मंगलवार को बालक को परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। बालक के परिजनों के अनुसार घर से इतने रुपए लेकर क्यों भागा, यह उन्हें भी नहीं पता है।